WPL 2026 MI vs RCB: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज नवी मुंबई में हो गया है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा. वह आरसीबी के खिलाफ अपनी एक अहम खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरी.
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटकाविमेंस प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में मुंबई की टीम अपनी एक अहम खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरी. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज इस मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग 11 में नहीं चुनी गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस के समय बताया कि मैथ्यूज की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं. हेली मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में निकोला केरी को विमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू करने का मौका मिला.
मुंबई इंडियंस ने विदेशी प्लेयर्स के तौर पर निकोला केरी के अलावा नेट सिवर-ब्रंट, एमेलिया केर और शब्निम इस्माइल को शामिल किया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विदेशी प्लेयर्स के तौर पर लॉरेन बेल, ग्रेस हैरिस, नादिन डिक्लर्क और लिन्से स्मिथ को प्लेइंग 11 में जगह दी.
MI और RCB की प्लेइंग 11मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शब्निम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना और सैका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डिक्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल.