Scams Alert: रिपब्लिक डे सेल में कहीं आप भी न हो जाए ठगी का शिकार, जान लें बचने के तरीके
et January 12, 2026 07:42 PM
रिपब्लिक डे सेल का इंतजार कई लोग करते हैं, क्योंकि सेल में कई ऑफर्स मिलते हैं, कई सामानों पर भारी छूट मिलती है। कई ई कॉमर्स वेबसाइट्स ने तो ऑफिस की जानकारी भी दे दी है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस की इस सेल का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए। क्योंकि इसी सेल की फिराक में करते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर जाते हैं। आप भी ऐसी सेल से खरीदारी करते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपके साथ भी कहीं ठगी ना हो जाए।

रिपब्लिक डे सेल में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका 1. सावधानी है जरूरी सेल के दौरान अक्सर लोग खरीदारी की जल्दबाजी कर जाते हैं। यही गलती उनके लिए बाद में भारी पड़ सकती है। जल्दबाजी में कई बार नकली ऑफर, फर्जी वेबसाइट या फिर स्कैमर्स के ऑफर के जाल में फंसकर कई लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। यदि आप चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में न फंसे तो इसके लिए जरूरी है कि खरीदारी सावधानी से करें।

2. नई या फर्जी वेबसाइट से बचें कई बार लोग नई वेबसाईट पर दिए जाने वाले ऑफर्स की लालच में आ जाते हैं। लेकिन कई बार जालसजों के द्वारा ऐसी फर्जी वेबसाईट बनाई जाती है, जिन पर सस्ते ऑफर्स के चक्कर में क्लिक करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। इसलिए ऐसे फर्जी ऑफर्स और वेबसाइट से बचकर ही रहे।

3. आधिकारिक वेबसाइट्स से ही करें खरीदारीजब भी खरीदारी करें हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्स का ही इस्तेमाल करें। सुरक्षा की दृष्टि से केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाली डील्स और ऑफर्स का ही इस्तेमाल करें। ताकि जालसाजों के जाल से बच सके।

4. भुगतान करते समय सावधानी बरतें जब भी ऑनलाइन पेमेंट करें तों हमेशा प्रमाणित और सुरक्षित गेटवे का ही इस्तेमाल करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। न ही अपनी बैंकिंग और इससे जुड़ी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।

5. ओटीपी शेयर न करें जब भी आप सेल के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उस दौरान आप अपने एटीएम का पिन, पासवर्ड, बैंकिंग जानकारी और ओटीपी आदि शेयर न करें।

6. संदेह होने पर न करें खरीदारी आपको कभी भी ऐसी जगह से खरीदारी नहीं करनी चाहिए जहां से आपको थोड़ा भी संदेह हो। ऐसी स्थिति में आप असली वेबसाईट के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि कई बार असली वेबसाईट के जैसे दिखने वाली नकली वेबसाईट लोगों को चूना लगाने के उद्देश्य से बनाई जाती है।

7. सोशल मीडिया पर ऑफर्स की करें जांच आजकल सोशल मीडिया के जरिये भी कई लोग खरीदारी करने लगे हैं, लेकिन कई बार व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक या ऑफर्स के चक्कर में आपका बैंक ख़ाता खाली हो सकता है।
© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.