Virat Kohli Ranking: विराट कोहली अब नंबर 1 वनडे बल्लेबाज नहीं रहेंगे, ये है वजह
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 12:42 AM

Virat Kohli ICC Ranking: राजकोट वनडे से ठीक पहले विराट कोहली नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए. इस खबर के बाद उनके लाखों फैंस बेहद खुश हो गए. सभी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का गुणगान किया लेकिन आपको बता दें इस खिलाड़ी की वनडे रैंकिंग अब खतरे में पड़ गई है. इसकी वजह है राजकोट में विराट कोहली का फेल होना. राजकोट वनडे में विराट कोहली सिर्फ 23 ही रन बना सके. नतीजा अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, आइए आपको बताते हैं कैसे.

विराट कोहली की रैंकिंग पर खतरा

विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 785 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर पहुंचे हैं लेकिन खतरे वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डैरेल मिचेल उनके ठीक पीछे दूसरे नंबर पर हैं. दिलचस्प बात ये है कि मिचेल के रेटिंग प्वाइंट उनसे सिर्फ एक कम है. मतलब अब मिचेल उन्हें पछाड़ सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो अगर डैरेल मिचेल राजकोट वनडे में सिर्फ 25 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली को पछाड़ देंगे. मिचेल जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो विराट को चुनौती तो कड़ी देंगे. वैसे अगली आईसीसी रैंकिंग से पहले तीसरा वनडे भी हो जाएगा और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ही नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहेगा. अब देखना ये है कि वो विराट होते हैं या मिचेल.

खराब शॉट खेलकर आउट हुए विराट

विराट कोहली राजकोट वनडे में बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए. क्रिस्टिन क्लार्क की अंदर आती गेंद को उन्होंने थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश की और नतीजा ये हुआ कि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट में जा घुसी. हालांकि आउट होने से पहले विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.