Big Bash League: अगर किसी टीम को आखिरी ओवर में 6 रन बनाने हों और उसके हाथ में 3 विकेट बाकी रहें तो भी उसकी जीत लगभग तय मानी जाती है लेकिन बिग बैश लीग में कुछ ऐसा हो गया जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ होबार्ट हरीकेंस की टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन बना पाई और महज 161 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ये टीम 3 रनों से मैच हार गई. दिलचस्प बात ये है कि एक समय होबार्ट की टीम एक समय ये मैच एकतरफा अंदाज में जीत रही थी लेकिन अंत में जीत ब्रिसबेन को मिली. इस मैच को पलटने में पाकिस्तानी गेंदबाज का हाथ रहा, जिसका ताल्लुक पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके से है.
जमान खान ने पलटा मैचजमान खान को 20वां ओवर कराने की जिम्मेदारी दी गई और उनके सामने निखिल चौधरी और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी थे, जो अच्छी बैटिंग कर लेते हैं. लेकिन जमान खान ने मैच को होबार्ट के जबड़े से छीन लिया. नाथन एलिस के खिलाफ जमान ने पहली दो गेंदों पर एक रन दिया और इसके बाद निखिल चौधरी के खिलाफ उन्होंने लगाता तीन गेंद डॉट फेंक दी. पांचवीं गेंद पर निखिल आउट ही हो गए.
ब्रिसबेन हीट के हीरो बने कुहनेमनWith just six runs needed off the last over…
Zaman Khan came up CLUTCH! #BBL15 pic.twitter.com/Hk3bIQ8TJI
— KFC Big Bash League (@BBL)
ब्रिसबेन हीट की जीत के हीरो रहे मैथ्यू कुहनेमन, जिन्होंने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. होबार्ट के लिए ब्यू वेबस्टर ने अच्छी बैटिंग की, उनके बल्ले से 51 रन निकले. बेन मैक्डरमॉ ने भी 59 रनों का योगदान दिया लेकिन आखिर में ये टीम मैच हार गई. ब्रिसबेन हीट के लिए कप्तान उस्मान ख्वाजा 18 गेंदों में 19 ही रन बना सके. लेकिन नैथन मैक्स्वीनी ने 49, मैट रेन शॉ ने 37 रन बनाकर टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचाया और अंत में टीम जीती.