Under-19 World Cup: भविष्य के सुपरस्टार्स के लिए मंच जिम्बाब्वे और नामीबिया में सज गया है. 15 जनवरी से शुरू हो रहा है अंडर 19 वर्ल्ड कप, जहां वैभव सूर्यवंशी जैसे धुआंधार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये 16वां सीजन होगा जिसमें पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच होगा. लीग स्टेड में कुल 24 मैच होंगे और नॉक आउट समेत सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे शुरू होंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप की क्या खास बातें हैं और इस टूर्नामेंट को जीतने पर क्यों इनाम नहीं दिया जाता, आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट की बड़ी बातें.
कहां-कहां होंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैचअंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में होंगे. जिम्बाब्वे में होने वाले मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, हरारे स्पोर्ट्स क्लब और हरारे स्थित ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंग.। वहीं नामीबिया में, मैच विंडहोक के नए नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल में होंगे. जिम्बाब्वे और नामीबिया दोनों ही देश ग्रुप स्टेज के 12-12 मैचों की मेजबानी करेंगे. अगला राउंड, सुपर सिक्स और सुपर सिक्स में जगह न बना पाने वाली टीमों के बीच प्लेऑफ़, भी ज़िम्बाब्वे और नामीबिया के बीच बंटेंगे। इसके बाद नॉकआउट राउंड होंगे, जो सभी जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. क्वींस स्पोर्ट्स क्लब और हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 3 और 4 फरवरी को सेमीफाइनल होगा और फाइनल 6 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हिस्सा लेंगीअंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऑस्ट्रेलिया, भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, जापान, अमेरिका, नामीबिया, तंजानिया और स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनीआईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में कोई आधिकारिक प्राइज मनी नहीं देती है. ये टूर्नामेंट खासतौर पर युवा खिलाड़ियों के विकास पर फोकस करता है. हालांकि, जीतने वाली टीमों के नेशनल क्रिकेट बोर्ड्स अक्सर अपने खिलाड़ियों को कैश रिवॉर्ड देते हैं. 2024 में भारत की जीत पर बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी को 30 लाख रुपये दिए थे. महिलाओं के अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत की जीत पर बीसीसीआई ने पूरी टीम को 5 करोड़ रुपये दिए.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में DRS?अंडर-19 वर्ल्ड कप में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होगा. हालांकि हर मैच में टीवी अंपायर जरूर होगा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप्सग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका
ग्रुप B: बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, यूएसए
ग्रुप C: इंग्लैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे
ग्रुप D: अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, तंजानिया, वेस्टइंडीज
15 जनवरी (गुरुवार): भारत vs यूएसए
17 जनवरी 2026 (शनिवार): बांग्लादेश vs भारत
24 जनवरी 2026 (शनिवार): भारत vs न्यूजीलैंड