India vs New Zealand Live Score, 2nd ODI: केएल राहुल ने ठोका शतक, भारत ने बोर्ड पर लगाए 284 रन
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 12:42 AM

India vs New Zealand, Live Cricket Score and Updates in Hindi: टीम इंडिया के लिए राजकोट वनडे के मायने एक नहीं दो हैं. पहला यहां उसे मुकाबला तो जीतना ही है और अगर मुकाबला जीत लिया तो फिर वनडे सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी. टीम इंडिया के इस डबल इरादे के विपरीत न्यूजीलैंड की कोशिश भी सीरीज हार को टालने की होगी, जिसके लिए उसे हर हाल में राजकोट वनडे जीतना पड़ेगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के नीरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम पर है.

भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को था हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे राजकोट में खेला गया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए थे., जवाब में भारतीय टीम ने 301 रन के लक्ष्य को एक ओवर पहले यानी 49वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

टीम इंडिया पर टूटा चोट का सितम

सीरीज का दूसरा वनडे खेलने से पहले टीम इंडिया पर चोट का भी सितम बढ़ता दिखा. ऋषभ पंत तो पहला वनडे शुरू होने से पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे, जिनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन दूसरे वनडे के दौरान वॉशिंगटन सुंदर भी गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. चोट के चलते सुंदर भी सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह आयुष बडोनी को शामिल किया है. अब सवाल ये है कि दूसरे वनडे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग इलेवन में लेगा कौन?

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.