Rajinikanth Film: जिसने शाहरुख से लिया पंगा, अब रजनीकांत की अगली फिल्म में मचाएगा धमाल, खुद दिया सबसे बड़ा अपडेट
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 08:42 PM

Rajinikanth Film: बॉलीवुड और साउथ वाले इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. कुछ हाल ही में रिलीज हुईं है, तो कुछ का काम जारी है. साल 2025 रजनीकांत के लिए अच्छा रहा. जब ‘कुली’ आई और फिल्म ने दुनियाभर से काफी अच्छा कारोबार कर लिया. फिलहाल वो दो बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हैं. जिसमें से एक पिक्चर के लिए कमल हासन से हाथ मिलाया है. जबकि, एक इस साल रिलीज होने वाली है. रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम है ‘जेलर 2’, जिसमें कई एक्टर्स की एंट्री की बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब शाहरुख खान का दुश्मन भी फिल्म का हिस्सा बन चुका है. जिन्होंने खुद अपने रोल को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है.

रजनीकांत की साल 2023 में जेलर रिलीज हुई थी. इस साल शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ था. लेकिन फिर भी रजनीकांत पीछे नहीं हटे और फाइनली उन्होंने बड़ी बाजी जीत ली. उनकी Jailer ने दुनियाभर से 604.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि, भारत से ग्रॉस कलेक्शन 408.5 करोड़ रुपये रहा था. अब किसने उनकी फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. जान लीजिए.

रजनीकांत की ‘जेलर 2’ पर धांसू अपडेट

दरअसल सुपरस्टार रजनीकांत फिलहाल अपनी फिल्म Jailer 2 की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. नेल्सन दिलीप कुमार ने फिल्म को बनाया है, जो कि 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है. वहीं, विजय सेतुपति भी इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर खबर छपी. जिससे पता लगा कि रजनीकांत की फिल्म का हिस्सा बनने पर विजय सेतुपति ने बात की है. साथ ही बताया कि उन्होंने ‘जेलर 2’ में कैमियो किया है, क्योंकि उन्हें रजनीकांत बहुत पसंद हैं. वो कहते हैं- उनके साथ रहने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अब मैं सिर्फ उन्हीं स्क्रिप्ट्स में विलेन या कैमियो रोल कर रहा हूं, जो मुझे एक्साइट करती हैं. बहुत सारी स्क्रिप्ट्स मैंने सुनीं, लेकिन कई लोग मेरे पास टिपिकल विलेन किरदारों के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:South Film: धुरंधर-प्रभास को पछाड़कर ये फिल्म बनी नंबर-1, 70 साल के एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा!

विजय सेतुपति ने यह भी बताया कि वो कैमियो या विलेन का रोल किसी हीरो को प्रमोट करने के लिए नहीं करना चाहते हैं. जो बताता है कि एक्टर की Jailer 2 में विजय सेतुपति का कैमियो बहुत खास होगा. मेकर्स फिल्म को अगस्त 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जबकि, सन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है और फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है. हालांकि, शाहरुख खान के साथ विजय ने काम किया था. वो फिल्म ‘जवान’ में विलेन बने थे और दोनों को काफी पसंद किया गया था.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.