छत्तीसगढ़ में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के आयोजन को लेकर पहल शुरू हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच के आयोजन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान रायपुर में आईपीएल मुकाबले के आयोजन से जुड़े संभावित पहलुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से राज्य को खेल मानचित्र पर नई पहचान मिल सकती है।
आरसीबी और बीसीसीआई प्रतिनिधियों की यह पहल रायपुर को एक उभरते हुए खेल आयोजन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है। फिलहाल, आईपीएल मैच के आयोजन को लेकर आगे की प्रक्रिया और औपचारिक निर्णय संबंधित संस्थाओं के स्तर पर किए जाएंगे।