Bajaj Chetak C25 vs TVS iQube vs Vida VX2: बैटरी, कीमत और फीचर्स में कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है दमदार
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 08:42 PM

Bajaj Chetak C25 Vs TVS iQube Vs Vida VX2: बजाज ऑटो ने भारत में नया चेतक सी25 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. चेतक सीरीज में शामिल इस नए स्कूटर में कुछ खास डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं जो इसे इसके बड़े मॉडल से अलग बनाते हैं. बजाज चेतक सी25 के लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूबे और विडा वीएक्स2 गो जैसे स्कूटरों से है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन तीनों स्कूटर के बीच तुलना करके बताने जा रहे हैं.

Bajaj Chetak C25 Vs TVS iQube Vs Vida VX2: बैटरी और रेंज

नई बजाज चेतक C25 में फ्लोरबोर्ड पर लगी 2.5 किलोवाट की बैटरी है, जो 2.2 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. ये सेटअप एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर की रेंज देती है. बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाने पर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 2 घंटे 25 मिनट लगते हैं. TVS iQube (स्टैंडर्ड वेरिएंट) 2.2 kWh बैटरी पैक से चलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 94 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. इस पावर बैंक को 0% से 80% तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट लगते हैं.

Auto9 Awards की ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

Vida VX2 Go में 2.2 kWh की बैटरी लगी है, जो IDC द्वारा प्रमाणित 92 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है. फास्ट चार्जर से 0-80% चार्ज होने में केवल 62 मिनट लगते हैं, जबकि AC चार्जर से यही काम 2 घंटे 41 मिनट में पूरा हो जाता है.

Bajaj Chetak C25 Vs TVS iQube Vs Vida VX2: कीमत

भारत में बजाज चेतक C25 को 91,399 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, TVS iQube की शुरुआती कीमत 94,434 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Vida VX2 Go (2.2 kWh) 73,850 रुपये (एक्स-शोरूम) और BaaS के साथ 44,990 रुपये में उपलब्ध है.

Bajaj Chetak C25 Vs TVS iQube Vs Vida VX2: फीचर्स

TVS iQube एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कई फीचर्स के साथ आता है, जैसे 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (ST मॉडल में), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, LED लाइट्स और USB चार्जिंग पोर्ट, साथ ही सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ABS. Chetak C25 में कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है. वहीं, ऑप्शनल TecPac में हिल होल्ड, दो राइड मोड, गाइड मी होम लाइट्स और म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.