लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सिंगर बी प्राक को धमकी, एक हफ्ते में मांगे 10 करोड़
TV9 Bharatvarsh January 17, 2026 01:42 PM

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर दिलनूर को धमकी दी है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही मांगी गई है. यह धमकी बी प्राक को भेजे गए मेसेज के माध्यम से दी गई है, जिसमें एक हफ्ते में पैसे देने के लिए कहा गया है. सिंगर और एक्टर बगैरा को भी पहले इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं. जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने विभिन्न हस्तियों से जबरन उगाही की मांग की है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी में कहा कि बी प्राक को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपए चाहिए. तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस भी कंट्री में चला जा आसपास का कोई भी मिल गया नुकसान कर देंगे. इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चला तो ठीक नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे.

सिंगर बी प्राक को मिली धमकी सिंगर दिलनूर को किए गए कॉल के माध्यम से दी गई है. दिलनूर ने मोहाली में शिकायत दर्ज कराई है.

एक हफ्ते में दस करोड़ दे दे: धमकी वाला ऑडियो

ये ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई है. इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया. लेकिन, दिलनूर ने कॉल नही उठाया. 6 जनवरी को भी विदेश के नम्बर से कॉल किया गया. दिलनूर कि शिकायत के मुताबिक उसने कॉल उठाई. लेकिन, बात जब अजीब लगी तो उसने कॉल काट दिया. जिसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया.

एक बार पूरा मैसेज सुनिए जिसमें कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया. आरजू बिश्नोई जो लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है और विदेश में छिप कर बैठा है.

धमकी वाले ऑडियो में क्या–क्या?

हेलो आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं. उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए. तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस मर्जी कंट्री में चला जा आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे. इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक नही तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे.

इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है.

नई साल पर चलाईं थीं गैंग नेकई गोलियां

नए साल की शुरूआत ही लॉरेन्स गैंग ने रोहिणी में 25 राउंड गोली चला कर की थी, जब एक व्यापारी के घर के बाहर शाम 6 बजे 25 राउंड गोली चलाई गई थी, उसके बाद पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को टारगेट किया गया. मोड्स ऑपरेंडी सेम पहले फोन पर धमकी फिर घर के बाहर गोली चलवाना. हालांकि दिल्ली पुलिस ने दो वारदातों में शामिल बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.