Mardaani 3: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, CBFC ने फिल्म में करवाए ये बड़े बदलाव
TV9 Bharatvarsh January 24, 2026 02:43 AM

Rani Mukerji Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर से पर्दे पर पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आने वाली हैं. ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी से शिवानी शिवाजी रॉय का उनका किरदार काफी फेमस है. अब वो इसी रोल में वापस आ रही हैं. उनकी फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सेंसर बोर्ड ने पहले ही UA 16+ सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को रिलीज की मंजूरी दे दी है. हालांकि, सर्टिफिकेट देने से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म में लगभग 10 बदलाव करवाए. चलिए जानते हैं क्या-क्या बदलाव हुए हैं.

फिल्म में एक ड्रग डिस्क्लेमर (नशे से जुड़ा चेतावनी वाला संदेश) जोड़ा गया है. फिल्म के एक डायलॉग में ‘बच्ची’ शब्द को ‘लड़की’ से रिप्लेस किया गया है. ये बदलाव यौन हिंसा के संदर्भ में बोले गए डायलॉग में किया गया है. साथ ही उस सीन में परफॉर्म करने वाली आर्टिस्ट की उम्र से जुड़े दस्तावेज भी सीबीएफसी के सामने पेश किए गए हैं. एक सीन में लड़की को थप्पड़ मारने के विजुअल्स को बोर्ड के निर्देशानुसार छोटा या मोडिफाई किया गया है.

ये बदलाव भी करवाए गए हैं

फिल्म के एक डायलॉग में मां के लिए बोले आपत्तिजनक शब्द को भी म्यूट किया गया है. साथ ही इंग्लिश सबटाइटल में Whore शब्द को हटाकर Traitor से रिप्लेस किया गया है. साथ ही डायलॉग में से यौन अंगों से संबंधित शब्दों को भी बदला गया है. इतना ही नहीं फिल्म के एक सीन में चल रहे संवाद में से देशों के नाम भी हटाए गए हैं. साथ ही भारतीय सरकार के बारे में नकारात्मक संदर्भ वाले शब्दों को बदला गया है. इन सबके अलावा सीबीएफसी ने फिल्म में महिला/बाल तस्करी से संबंधित जानकारी वाली पट्टियां (Text) जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

रियल टैंक, असली बारूद 29 साल पहले बॉर्डर को बनाने में भारतीय सेना ने भी दिया था साथ, डायरेक्टर को मिली थी जान की धमकी

29 साल बाद वही जज्बा, वही मिट्टी, वही कुर्बानी रोंगटे खड़े कर देगी सनी देओल-वरुण धवन की ये फिल्म

‘मर्दानी 3’ रनटाइम

इन बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने ‘मर्दानी 3’ को UA 16+ सर्टिफिकेट दिया. यानी ये फिल्म 16 साल से ज्यादा उम्र वालों के देखने के लिए बनी है. अभिराज मिनावाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का रनटाइम 137.07 मिनट (2 घंटे 17 मिनट) है. ‘मर्दानी’ फ्रेंचाजी के पिछले दोनों पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब देखना होगा कि तीसरे पार्ट के जरिए रानी कैसा कमाल दिखाती है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.