Bharat Parv 2026: 26 जनवरी से लाल किले में लगेगा भारत फेस्ट, जानें एंट्री से लेकर हर डिटेल
TV9 Bharatvarsh January 24, 2026 03:42 AM

भारत सरकार की तरफ से लाल किला में भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आपको स्वाद, संस्कृति और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. पैन इंडिया के फूड स्टॉल्स लगेंगे. इसके अलावा झांकियों से लेकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम तक यहां पर एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ होगा. फूड लवर्स के साथ ही शॉपिंग करने वालों के लिए तो यहां आना बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा. 26 जनवरी के अगले दिन से शुरू होने वाला ये फेस्ट कब तक चलेगा, इसमें क्या-क्या देखने को मिलेगा. आपको क्यों इस पर्व में शामिल होना चाहिए. इसमें एंट्री कैसे होगी. इस बारे में सारी डिटेल आप इस आर्टिकल में जानें.

भारत पर्व 2026 में गणतंत्र दिवस की झांकियां भी देखने को मिलेंगी. इसके अलावा सशस्त्र बलों के बैंडों द्वारा प्रस्तुतियां. राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के समूहों और दिल्ली स्थित सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कल्चरल परफॉर्मेंस, हस्तशिल्प और हथकरघा बाजार, नुक्कड़ नाटक समेत इस पर्व में आपके लिए बहुत कुछ है. तो चलिए जान लेते हैं पर्व की सारी डिटेल्स.

वाइब्रेंट कल्चरल परफॉर्मेंस

भारत पर्व में गणतंत्र दिवस की झांकियां देखने को मिलेंगी. इसमें सशस्त्र बलों के बैंडों द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी. अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समूहों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली के सांस्कृतिक संगठन भी कल्चरल प्रोग्राम परफॉर्मेंस होंगी और नुक्कड़ नाटक भी देखने को मिलेंगे.

स्टूडियो किचन सेशन

इस आयोजन में स्टूडियो किचन सेशन भी आपको देखने के मिलेगा. दरअसल इसमें अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध शेफ और होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के छात्रों के द्वारा ट्रेडिशनल डिशेज को लाइव बनाकर दिखाया जाता है. इसमें भारत के हर कोने के लजीज खाने के पेश किया जाता है.

पैन इंडिया फूड कोर्ट

भारत पर्व में पैन इंडिया फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा यानी आप यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों के व्यंजन आप चख सकते हैं. इसमें कई तरह के क्षेत्रीय व्यंजन भी शामिल होते हैं, जिसमें मसालेदार डिशेज से लेकर अलग-अलग तरह की स्वीट्स भी होती हैं. अगर आप फूड लवर हैं या फिर भारत के अलग-अलग तरह के खाने को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. स्ट्रीट फूड पसंद हैं तो आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए.

लोक और आदिवासी डांस

भारत पर्व में आपको अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्य देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आदिवासी डांस परफॉर्मेंस भी होंगी. इससे आप अपने देश की विभिन्न संस्कृतियों को करीब से जान पाएंगे. आप अपने साथ फैमिली और बच्चों को भी लेकर यहां जा सकते हैं, जिससे वह अभी से अपने देश के कल्चर को जानेंगे-पहचानेंगे और उसके करीब जाएंगे.

हस्तशिल्प चीजों की करें खरीदारी

भारत पर्व में हस्तशिल्प और हथकरघा बाजार भी लगेगा. इसमें भी आपको विभिन्न राज्यों के कारीगरों द्वारा बनाए गए शानदार नमूने देखने को मिलेंगे. आप इस बाजार में खरीदारी भी कर सकते हैं. एंटीक और हाथों से बनी चीजें पसंद हैं तो आपके लिए इस पर्व में शामिल होना ही चाहिए.

भारत की डिजिटल शक्ति

आपको भारत पर्व 2026 में डिजिटली मजबूत होते हुए भारत की शक्ति भी देखने को मिलेगी. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा इस भव्य आयोजन में भारत की डिजिटल शक्ति का एक जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया जा रहा है जो भारत की बढ़ती डिजिटल क्षमता का एक शानदार नजारा पेश करता है.

View this post on Instagram

A post shared by WhatsHappening365 | Delhi NCR (@whatshappening365)

एंट्री और तारीख की डिटेल

आपने लाल किला कई बार एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन भारत पर्व में इसे डेकोरेट किया जाता है और शाम के वक्त लाइटों से जगमगाता लाल किला कमाल का लगता है. इसके अलावा यहां का एंबियंस भी शानदार होता है. ये पर्व 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगा. भारत पर्व का आयोजन लाल किला के सामने लॉन और ज्ञान पथ पर हो रहा है. आपको यहां पहुंचने के लिए वायलेट लाइन लेनी होगी और चांदनी चौक से यलो लाइन पकड़नी होगी. इस पर्व में एंट्री बिल्कुल फ्री है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.