India vs New Zealand, 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मुकाबला वाइजैग में खेला गया. इस मुकाबले की भारतीय प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन गायब रहे. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया गया. प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन के बाहर रहने की वजह बताते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें इंजरी है. लेकिन, भारतीय कप्तान की ये बात तब झूठ लगी, जब ईशान किशन मैच के दौरान मैदान पर दौड़ते और टीममेट को पानी पिलाते नजर आए.
ईशान किशन पर सूर्यकुमार यादव ने बोला झूठ?सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा था कि ईशान किशन को गुवाहाटी में खेले तीसरे T20 के दौरान फील्डिंग करते हुए इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें वाइजैग T20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. लेकिन, जिस मुकाबले से ईशान को चोट का हवाला देकर बाहर किया गया, उसी में मैच के दौरान वो फील्ड पर दौड़ते नजर आए. ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे अपने साथी को ड्रिंक सर्व करने भाग कर आए थे. इंजरी के बावजूद ईशान के दौड़कर फील्ड पर आने और पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो गया.
ईशान के वीडियो के बाद खड़े हुए सवालBCCI, did someone forget to tell Ishan Kishan that he has a niggle and should be resting instead of doing everything on the field?😭😭@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/Byku4khlmg
— Ishan’s🤫🧘🧡 (@IshanWK32)
ईशान किशन के इस वीडियो के सामने आमने के बाद सूर्यकुमार यादव के उन्हें लेकर दिए बयान पर सवाल भी खड़े हो गए. सवाल ये कि क्या सूर्यकुमार यादव ने झूठ बोला? फैंस के जहन में सवाल उठने लगे कि क्या ईशान किशन को इंजरी है भी या नहीं?
लगता नहीं ईशान को कोई इंजरी है- आकाश चोपड़ाआकाश चोपड़ा ने LIVE मैच में कमेंट्री के दौरान जब ईशान किशन को इंजरी के बावजूद भागते देखा तो वो भी उस पर अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह से ईशान ग्राउंड पर दौड़ रहे हैं लगता नहीं कि उन्हें कोई इंजरी है. हो सकता है कि उन्हें बस अपने जूते से प्रॉब्लम हो. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो अगले मैच में खेलते दिखेंगे. कम से कम जो अभी दिख रहा है, उससे ऐसा ही लग रहा है.