Guess Who: 8 की उम्र में डेब्यू, कभी 94 किलो था वजन, अब इस एक्टर के नाम दर्ज है 1200 करोड़ी फिल्म
TV9 Bharatvarsh January 29, 2026 04:42 PM

Guess Who: आज इस एक्टर की गिनती भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है. उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली थी. शुरू से ही घर में उन्हें फिल्मी माहौल मिला था और कम उम्र में ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. 8 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू करने के बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत साल 2001 में की थी. आज अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चा में रहते हैं, जबकि कभी उनका वजन 94 किलो तक था.

यहां हम आपसे जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका हिंदी सिनेमा नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा से नाता है. ये एक्टर है तेलुगु सिनमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर. Jr NTR आज सिर्फ साउथ सिनेमा में या भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी पहचान रखते हैं. अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके जूनियर एनटीआर ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी खास पहचान बना ली है. साल 2025 में उन्होंने ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

8 की उम्र में निभाया राजा भरत का किरदार

जूनियर एनटीआर के दादा एन. टी. रामा राव दिग्गज एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर थे. जूनियर एनटीआर को प्यार से लोग तारक भी बुलाते हैं. उनका जन्म 20 मई 1983 को हुआ था. 8 साल की उम्र में वो अपने दादा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मऋषि विश्वामित्र (1991) में नजर आए थे. इसमें उन्होंने राजा भरत का किरदार निभाया था.

View this post on Instagram

A post shared by Jr NTR (@jrntr)

कभी 94 किलो तक था वजन

आज जूनियर एनटीआर बेहद फिट हैं और बड़े-बड़े एक्शन सीन्स करते नजर आते हैं. उन्होंने अपने शरीर पर काफी काम किया है. लेकिन, बतौर लीड एक्टर जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. साल 2006 में आई फिल्म ‘राखी’ के दौरान उनका वजन 94 किलो तक था. इस दौरान उन्हें काफी क्रिटिसाइज भी किया गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ‘लोक परलोक’ के लिए अपना 20 किलो तक वजन कम किया था.

ये भी पढ़ें: इस मामले में बॉलीवुड का नामोनिशान नहीं, नंबर 1 से नंबर 10 तक सिर्फ साउथ ही साउथ की धूम

‘स्टूडेंट नंबर 1’ से डेब्यू, ‘RRR’ से मिली दुनियाभर में पहचान

बतौर लीड एक्टर जूनियर एनटीआर का डेब्यू एसएस राजामौली की साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से हुआ था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 25 साल के करियर में एक्टर के नाम कई बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं. लेकिन, उनकी सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म का नाम है ‘आरआरआर’. साल 2022 में रिलीज हुई इस पिक्चर ने दुनियाभर में 1230 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.