Sports News- भारत में इन खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच, जानिए इनके बारे में
JournalIndia Hindi January 29, 2026 05:43 PM

दोस्तो भारत में क्रिकेट को किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता हैं, खिलाड़ियों को भगवान माना जाता हैं, भारत में खेलने पर बहुत ज़्यादा दबाव और उम्मीदें होती हैं, फिर भी इन खिलाड़ियों ने घरेलू दर्शकों के सामने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। जो उनको महान बनाती हैं, आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होनें भारत में सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं-

सचिन तेंदुलकर – भारत में 164 मैच।

विराट कोहली – भारत में 130 मैच।

एमएस धोनी – भारत में 127 मैच।

मोहम्मद अजहरुद्दीन – भारत में 113 मैच।

युवराज सिंह – भारत में 108 मैच।

रोहित शर्मा – भारत में 100 मैच।

राहुल द्रविड़ – भारत में 97 मैच।

ये आँकड़े घरेलू मैदान पर इन क्रिकेटरों के ज़बरदस्त योगदान और निरंतरता को दिखाते हैं, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट का दिग्गज बनाते हैं।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.