Jokes: अलग-अलग देशों में पति-पत्नी सोते समय एक दूसरे को कैसे संबोधित करते हैं…? देखिये- अमेरिका : गुड नाईट डार्लिंग... पढ़ें आगे
Rajasthankhabre Hindi January 29, 2026 06:44 PM

Joke 1:

पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया।
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह
अपना हाथ ऊपर करे”।
पप्पु की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ।
गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं
जाना चाहते?”
.
पप्पु,” गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर
स्वर्ग हो जायेगा…”
गुरूजी अपने चेलों से बोले “ईस ज्ञानी पुरूष को
अपनी टीम में शामील करो ।

Joke 2:

अलग-अलग देशों में पति-पत्नी सोते समय एक दूसरे
को कैसे संबोधित करते हैं…?
.
देखिये-
.
अमेरिका : गुड नाईट डार्लिंग
ब्रिटेन : स्वीट ड्रीम्स डार्लिंग
जापान : गुड नाईट माई लव
कनाडा : लव यू हनी, स्वीट ड्रीम्स
.
और…
.
*इंडिया
.
मेन गेट को तालो लगा दियो ?
सिलेंडर ऑफ कर दियो ?
दूध/दही फ्रिज में रख दियो ?
मोटर बंद कर दी कि नी ?
आंगन की लाइट ऑफ कर दी ?
तो चाल सौ जा फेर… सवेरे जल्दी उठनो है।

Joke 3:

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी,
15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,- “नागिन
किसको बोला”??
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन,
खा ले..

Joke 4:

लड़का:- मां दिवाली आने वाली है.
इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं
लड़कियों का हॉस्टल है।
लड़का:- मुझे क्या पता,,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक एक
धांसु पटाखे है..

Joke 5:

CA की पत्नी ने पुछा – क्यों जी, ये
महंगाई दर क्या होती है ?
CA – पहले तुम्हारी कमर 28 थी
और वजन था 45 किलो
अब तुम्हारी कमर है 38
और वजन है 75 किलो.
अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से
ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है।
यही मंहगाई दर है.
Moral – अर्थशास्त्र उतना
कठिन नहीं है यदि उदाहरण
देकर समझाया जाए.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.