आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज़ों ने हमेशा खास छाप छोड़ी है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, कई दिग्गजों ने बड़े मंच पर रन बरसाए हैं। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर रन बनाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती, लेकिन भारत के कुछ बल्लेबाज़ों ने इस टूर्नामेंट को अपना पसंदीदा मंच बना लिया। इनके प्रदर्शन ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है।
1. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 35 मैचों में 1292 रन बनाए हैं और उनका औसत शानदार 58.72 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए और बड़े मुकाबलों में लगातार मैच जिताऊ पारियां खेलीं।
2. रोहित शर्मा रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 47 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 1220 रन बनाए हैं। रोहित का औसत 34.85 रहा है और उनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज हैं। अलग-अलग एडिशन में ओपनिंग करते हुए रोहित ने कई अहम पारियां खेली हैं।
3. युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप की बात हो और युवराज सिंह का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। युवराज ने इस टूर्नामेंट में 593 रन बनाए। उनकी बेखौफ बल्लेबाज़ी और कुछ ही ओवरों में मैच पलट देने की काबिलियत आज भी फैंस को याद है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में युवराज की भूमिका बेहद अहम रही थी।
4. एमएस धोनी महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में 529 रन बनाए। मुश्किल चेज़ में शांत दिमाग से बल्लेबाज़ी करना धोनी की पहचान रही है। रन बनाने के साथ-साथ उनकी कप्तानी और रणनीति ने भारत को 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया।
5. गौतम गंभीर गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप में 21 मैचों में 524 रन बनाए हैं। उनका औसत 26.20 रहा और उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। गंभीर ने दबाव वाले मुकाबलों में अहम पारियां खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकुल मिलाकर, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन पांच बल्लेबाज़ों का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा यादगार रहेगा।