काठमांडू, 29 जनवरी . नेपाल में 5 मार्च 2026 को चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में India की तरफ से चुनाव के सकुशल आयोजन के लिए मदद भेजी जा रही है. India ने चुनाव से जुड़ी मदद की दूसरी खेप नेपाल को वित्त मंत्री रमेशोर प्रसाद खनल की मौजूदगी में सौंपा. India की तरफ से मदद का दूसरी खेप नेपाल में भारतीय दूतावास के प्रभारी डॉ. राकेश पांडे ने Thursday को काठमांडू में वित्त मंत्रालय में हुए एक सेरेमनी के दौरान सौंपी.
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि India ने मदद की दूसरी खेप में नेपाल Government को 250 से ज्यादा गाड़ियां सौंपीं. नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव से पहले अंतरिम Government की ओर से मदद मांगी गई थी.
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री रमेशोर प्रसाद खनल ने India और नेपाल के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग और दोस्ताना रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने सप्लाई के लिए India Government और लोगों को धन्यवाद भी दिया और आने वाले चुनाव की तैयारियों में उनकी अहमियत की सराहना भी की.
India Government की तरफ से चुनाव से जुड़ी मदद का पहला हिस्सा 20 जनवरी को नेपाल को सौंपा गया था. आने वाले हफ्तों में अगले बैच में और डिलीवरी होने की उम्मीद है.
India की तरफ से चल रहा सहयोग और समर्थन न सिर्फ दोनों देशों के बीच मौजूद कई तरह की और कई सेक्टर वाली विकास साझेदारी को दिखाता है, बल्कि India और नेपाल के लोगों के बीच गहरे आपसी भरोसे और दोस्ती को भी दिखाता है.
नेपाल में भारतीय दूतावास ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “India की तरफ से चुनाव से जुड़ी मदद का दूसरा हिस्सा, जिसमें 250 से ज्यादा एसयूवी और डबल-कैब पिकअप शामिल हैं, आज नेपाल Government को डॉ. राकेश पांडे ने वित्त मंत्री रमेशोर प्रसाद खनल और कार्यवाहक चीफ इलेक्शन कमिश्नर राम प्रसाद भंडारी की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर सौंपा. नेपाल Government की अपील पर India Government आने वाले चुनावों की तैयारियों के लिए गाड़ियां और दूसरा सामान तोहफे में दे रही है.”
नेपाल में सितंबर 2025 में तब की केपी ओली Government के खिलाफ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पूरी दुनिया में इस विरोध प्रदर्शन को जेनजी आंदोलन के नाम से जाना जाता है. जेनजी आंदोलन के तहत केपी ओली की Government गिरा दी गई. जेनजी प्रोटेस्ट के दौरान भारी हिंसा देखने को मिला.
–
एबीएम