मनाली-शिमला में बर्फबारी से बुरा हाल, वेकेशन के लिए सिक्किम की ये जगह है बेस्ट
TV9 Bharatvarsh January 30, 2026 01:42 PM

हिमाचल प्रदेश की जगहे इतनी सुंदर हैं कि, हर मौमस में लोग यहां घूमना पसंद करते हैं. खासतौर पर स्नो फॉल के समय. लेकिन इस वक्त मनाली से लेकर शिमला और कई हिल स्टेशन में बर्फबारी इतनी ज्यादा हो गई है, कि गाड़ियां फंस गई हैं. ऐसे में अब टूरिस्ट खुद ही इन जगहों पर जाने से बच रहे हैं. लेकिन अगर आप सर्दियों में पहाड़-झरनें और नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो नॉर्थ का रुख कर सकते हैं. जी हां, नॉर्थ ईस्ट के सिक्कम में कई हिल स्टेशन ऐसे हैं, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

इसी लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, सिक्किम राजधानी गंगटोक. गंगटोक उन चुनिंदा हिल स्टेशनों में से है जहां मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, लेकिन यहां की स्थिति मनाली-शिमला जैसी बर्फबारी वाली नहीं होती. चलिए इस आर्टिकल में आपको भी बताते हैं कि, गंगटोक में आप क्या-क्या एक्सप्लोर कर सकते हैं और वहां कैसे पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चीनी ही नहीं ये 4 सफेद चीजें भी शरीर के लिए हैं जहर, इनके भारतीय सबसे ज्यादा दीवाने

गंगटोक की क्या है खासियत

गंटोक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां की पहाड़ियां, बादलों से घिरी घाटियां, शांत मठ (मोनास्ट्री), साफ-सुथरी सड़कें और “Organized Tourism Structure” इसे फैमिली वेकेशन के लिए परफेक्ट बनाता हैं. यहां आप प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं, स्थानीय संस्कृति को करीब से महसूस भी कर सकते हैं, और बिना फंसे हुए आराम से घूम भी सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shailen (@selectivevacations.india)

छांगू झील में देखें बर्फ और प्रकृति का संगम

समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित छांगू झील गंगटोक की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. सर्दियों में यह झील अक्सर बर्फ से घिरी रहती है, जिससे यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां याक की सवारी, पारंपरिक सिक्किमी कपड़ों में फोटो और बर्फ के बीच घूमने का अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है.

भारत-चीन बॉर्डर के बीच स्थित नाथू ला पास

गंगटोक से आगे स्थित नाथू ला पास एक हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर पॉइंट है, जो एडवेंचर और देशभक्ति दोनों का एहसास कराता है. यहां जाकर आप भारत-चीन सीमा को करीब से देख सकते हैं. बर्फीले पहाड़, तेज ठंडी हवाएं और सेना की मौजूदगी इस जगह को बेहद खास बनाती है. हालांकि यहां जाने के लिए परमिट की जरूरत होती है.

View this post on Instagram

A post shared by Offbeatsikkim | Northeast India (@offbeatsikkim)

ताशी व्यू प्वाइंट से लें कंचनजंघा के नज़ारे

अगर आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं, तो ताशी व्यू प्वाइंट से सनराइज के समय कंचनजंघा पर्वत श्रृंखला का नजारा जरूर देखें. साफ मौसम में यहां से बर्फ से ढकी चोटियां सुनहरी रोशनी में चमकती हुई दिखाई देती हैं. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

त्सोंगमो झील भी है शानदार जगह

समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित त्सोंगमो झील गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच बनी यह झील सर्दियों में जम जाती है और गर्मियों में इसका नीला पानी बेहद आकर्षक लगता है. यहां याक की सवारी भी टूरिस्ट को काफी पसंद आती है.

फूलों का प्रदर्शनी केंद्र (Flower Exhibition Centre)

यहां सिक्किम के प्रसिद्ध ऑर्किड्स और मौसमी फूलों की सुंदर किस्में देखने को मिलती हैं. खासकर बसंत ऋतु में यह जगह रंगों से भर जाती है और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होती है.अगर आप बंसत के मौसम में गंटोक जा रहे हैं तो , यहां जाना तो बिल्कुल भी न भूलें.

दिल्ली से कैसे पहुंचे गंगटोक ?

दिल्ली से गंगटोक पहुंचने के लिए सबसे तेज तरीका फ्लाइट है. इसका नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है. यहां से आप टैक्सी लेकर गंगटोक पहुंच सकते हैं. ट्रेन से जाने पर आपको न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन तक सफर करना पड़ेगा. जो दिल्ली से करीब 22- 26 घंटे ले सकती है. वहां से गंगटोक के लिए आसानी से जीप या टैक्सी मिल जाती है. बस से सीधा गंगटोक नहीं पहुंचा जा सकता, लेकिन दिल्ली से पहले सिलीगुड़ी पहुंचकर वहां से सरकारी या प्राइवेट बस, शेयर्ड जीप या टैक्सी लेकर गंगटोक जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: इस एक जूस से मिलेगा 1 गिलास दूध से भी ज्यादा कैल्शियम, सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.