किसान-पहलवान बिगाड़ेंगे हरियाणा में BJP का गेम प्लान? स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब
एबीपी लाइव डेस्क September 15, 2024 10:12 AM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से जीत-हार को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं.

एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने कई और मुद्दों पर भी बात की. उनसे जब किसान आंदोलन और पहलवानों के मुद्दे से बीजेपी को होने वाले नुकसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निष्पक्षता से मामले की जांच कराई, उनकी मांगों पर भी ध्यान दिया. अभी मामला न्यायालय में है इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगी. उन्होंने इनसे बीजेपी को नुकसान वाली बात को खारिज कर दिया.

'अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली में काम करके दिखाएं'

जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के बाहर आने का कितना असर होगा, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें दिल्ली की सेवा के लिए चुना गया है, पहले यहां काम करके दिखाएं. यहां पर न सिर्फ नालियां चॉक हैं, न सिर्फ झुग्गियां तोड़ी जा रहीं हैं, न सिर्फ गरीब परिवार परेशान है, क्योंकि यहां आप की सरकार है. अगर वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को समझते हैं तो पहले उनकी जवाबदेही दिल्ली की जनता के प्रति बनती है. उन्होंने झुग्गी वालों को बेहतर जिंदगी का वादा किया था वो कब मिलेगा.

'कैमरा लेकर चलें तो पता चलेगा वादा करने और सेवा देने में कितना फर्क'

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि जहां तक हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि कोई उस आदमी की राह देख रहा है जो शराब घोटाले में जेल गया है. जब केजरीवाल की दिल्ली में तीन विधानसभा चुनावों में जीत और एक बार नगर निगम में जीत की बात कहकर हरियाणा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो स्मृति ईरानी ने कहा कि आप अगर इस कार्यक्रम स्थल से 10 किमी की दूरी पर ही कैमरा लेकर चलें तो पता चल जाएगा कि चुनाव में किए गए वादे और जनता को सेवा देने में कितना फर्क है.

'मैनें खिलाड़ियों की बात बता दी..तो वो आज की हेडलाइन बन जाएगी'

स्मृति ईरानी से महिला पहलवानों के मामले में बीजेपी की चुप्पी को लेकर सवाल पूछा तो स्मृति ईरानी ने कहा, "मेरे साथ किस खिलाड़ी ने कब बैठक की और क्या कहा इस पर नहीं बोलूंगी. अगर बोलूंगी तो केजरीवाल को छोड़िए, आज वही हेडलाइंस बन जाएगी. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी."

CBI का बड़ा एक्शन, जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.