क्या Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? TVS Ntorq को देगा कड़ी टक्कर
एबीपी ऑटो डेस्क September 15, 2024 11:12 AM

Honda New Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नए मॉडल के साथ आने की तैयारी में है. अपने नए प्रोडक्ट के लिए कंपनी ने पेटेंट भी फाइल कर दिया है. होंडा ने NX125 को नए डिजाइन के साथ बनाकर तैयार किया है. NX125 को सबसे पहले साल 2020 में चीन में लॉन्च किया गया था.

होंडा NX125 (Honda NX125)

होंडा NX125 के स्पोर्टी स्कूटर है, जिसमें ग्रेजिया (Grazia) टू-व्हीलर के जैसे पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. ग्रेजिया इस समय बाजार में उपलब्ध नहीं है. अगर होंडा का ये नया मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया जाता है, तो ये TVS Ntorq 125 को कड़ी टक्कर देगा. इसके साथ ही सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis), यामाहा Ray ZR 125 और अप्रिलिया SR 125 का भी ये राइवल बन सकता है.

होंडा के नए स्कूटर का डिजाइन

होंडा के इस नए स्कूटर के फ्रंट में मॉडर्न डुअल-पॉड एलईडी हेडलैम्प को लगाया गया है, जो कि इंडिकेटर्स के तौर पर भी काम करते हैं. इसके साथ ही इस स्कूटर में डुअल टोन के साथ हैंडल बार काउल, इंटीरियर पैनल्स और टेल सेक्शन लगाए गए हैं. इस स्कूटर के पूरे आकार में आपको शार्प एंगल्स देखने को मिल सकते हैं.

Honda NX125 के फीचर्स

होंडा ने अपने इस नए स्कूटर को कई फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इस स्कूटर में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. इसके साथ ही फ्रंट में दो छोटे स्टोरेज कंपार्टमेंट्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज भी मौजूद है. एक USB चार्जिंग पोर्ट भी इस नए टू-व्हीलर में लगाया गया है. इस स्कूटर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर की दी गई है.

होंडा एक्टिवा (Honda Activa)

भारतीय बाजार में होंडा का केवल एक ही स्कूटर शामिल है- एक्टिवा 125. एक्टिवा एक 125 cc स्कूटर है. कंपनी ने ग्रेजिया को भी भारतीय बाजार में उतारा था. लेकिन इस स्कूटर की कम बिक्री के चलते इसे बंद कर दिया गया. वहीं एक्टिवा, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है. देखना होगा अगर ये नया मॉडल भारत में आता है, तो लोग इसे कितना पसंद करते हैं.

Renault Kwid vs Maruti Alto K10: 5 लाख रुपये के बजट में कौन सी कार खरीदना है बेहतर? कीमत और फीचर्स जानें सब

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.