कार खरीदने के बाद बढ़ जाता है खर्च? तो खरीदें ये Low Maintenance कारें
एबीपी ऑटो डेस्क September 15, 2024 06:12 PM

Cars Under 20 Lakh: लोगों का कार खरीदने में तो खर्चा होता ही है. वहीं गाड़ी खरीदने के बाद भी खर्च काफी बढ़ जाता है. ऐसे में लोग उन कारों को खरीदना चाहते हैं, जिनमें रखरखाव का खर्च काफी कम होता है. चलिए जानते हैं ऐस ही कारों के बारे में, जिनमें मेंटेनेंस का खर्च कम आता है.

Low Maintenance कारें

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ये इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में महंगी हैं, लेकिन इनके रखरखाव का खर्च ICT वेरिएंट्स की तुलना में कम है. लो मेंटेनेंस कारों की लिस्ट में टाटा कर्व ईवी, MG ZS EV और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का नाम शामिल है.

टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)

टाटा कर्व ईवी इसी साल 7 अगस्त के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. इस कार के एसयूवी सेगमेंट में मोस्ट प्रीमियम ईवी कहा जा सकता है. ये कार दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में आई है. इस कार में लगे 45 kWh के बैटरी पैक से 430 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं इसके 55 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है.


महिंद्रा XUV 400 (Mahindra XUV 400)

महिंद्रा XUV 400 की मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम है. महिंद्रा की ये कार भी दो बैटरी पैक के साथ आती है. इस कार में दिए 34.5 kWh के बैटरी पैक से 359 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं 39.4 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है.


MG ZS EV

एमजी मोटर की ZS EV का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कार 50.3 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है, जिससे इस कार से सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. ये कार केवल 8.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है. MG ZS EV की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू है.


क्या Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? TVS Ntorq को देगा कड़ी टक्कर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.