सुपरमार्केट से शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Sneha Srivastava September 17, 2024 01:27 AM

सुपरमार्केट में कदम रखते ही जेब से पैसे जैसे पंख लगाकर उड़ जाते हैं.लास्ट में जब शॉपिंग का लंबा-चौड़ा बिल थामकर हम घर आते हैं, तब समझ ही नहीं आता कि लेने तो बहुत कम सामान गए थे लेकिन इतना खर्चा कैसे हो गया. आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता ही होगा. कितना भी प्लान कर के जाओ, सुपरमार्केट की रोशनी में हम अक्सर ना जाने क्या-क्या खरीद ही लेते हैं. ऐसी शॉपिंग का असर हमारे पूरे महीने के बजट पर पड़ता है. कई बार तो महत्वपूर्ण चीजों के लिए भी पैसे नहीं बच पाते. ऐसे में सुपरमार्केट से शॉपिंग करना बंद तो एकदम नहीं करना है लेकिन कुछ तौर-तरीके जरूर अपनाएं जा सकते हैं, जो आपके पैसे सेव करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

लिस्ट बनाकर ही करें शॉपिंग

सुपर बाजार में पैसे अधिक खर्च होने की एक वजह ये है कि आप बिना सामान की लिस्ट बनाए ही शॉपिंग करने पहुंच जाते हैं. ऐसे में कई बार जो चीज आवश्यकता की नहीं होती है, उन्हें भी खरीद लेते हैं और बजट से अधिक पैसा खर्च हो जाता है. इन सब प्रॉब्लम्स से बचने के लिए आप जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो सामान की लिस्ट जरूर बना लें और उसके अकॉर्डिंग ही शॉपिंग करें. ऐसा करने से आप फिजूलखर्ची से बचेंगे.

जरूरत के सामानों की ही करें खरीददारी

सुपरमार्केट जाने के बाद कई लोग फालतू का सामान भी खरीद कर ले आते हैं. किचन पेपर, होम डेकोर आइटम्स जैसे सामान, जिनकी वास्तव में हमें बहुत अधिक आवश्यकता भी नहीं होती है. अब बेवजह के समान खरीदेंगे तो बेवजह के पैसे भी खर्च होंगे. ऐसे में फिजूलखर्ची से बचने के लिए स्ट्रिक्टली केवल आवश्यकता के सामानों की ही खरीदारी करें.

बच्चों के बगैर करें शॉपिंग

सुपरमार्केट एक ऐसी स्थान होती है जहां पर सारे सामान नजरों के सामने ही होते हैं. यहां बच्चों के खिलौने, चॉकलेट जैसी चीजें, ऐसी जगहों पर सजाई जाती हैं जहां बच्चों की नजरें सरलता से पहुंच जाएं. ऐसे में जब आप बच्चों को लेकर शॉपिंग के लिए जाते हैं तो बच्चे भिन्न-भिन्न सामान की जिद करने लगते हैं और विवश होकर आपको खरीदना पड़ता है. इन सब चीजों से बचने के लिए प्रयास करें कि सुपर बाजार में बच्चों के बगैर ही शॉपिंग के लिए जाएं.

बल्क में खरीदारी कर के बचाएं पैसे

आप जब भी सुपर बाजार में शॉपिंग के लिए जाएं तो प्रयास करें कि जो चीज लंबे समय तक स्टोर करके रखी जा सकती है, उन्हें आप स्टॉक में ही खरीद लें. ऐसा करने से आपको बार-बार खरीदारी के लिए भी नहीं आना पड़ेगा. जिससे बचत तो होगी ही, इसके साथ ही बल्क में खरीदारी करने से कई ऑफर भी मिल जाते हैं जो आपके लिए बेनिफिशियल हो सकते हैं.

इन बातों का रखें खास ध्यान

सुपर बाजार में खरीदारी करते समय फिजूल खर्ची से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है. जैसे- जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो अपना कैरी बैग जरूर लेकर जाएं क्योंकि सुपरमार्केट में कैरी बैग के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं. यदि आप सुपरमार्केट के रेगुलर कस्टमर है तो आप वहां की मेंबरशिप ले सकते हैं, जिसमें समय-समय पर कुछ ना कुछ ऑफर मिलते रहते हैं. इसके साथ ही आपको प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.