छत्तीसगढ़ में धूप, उमस और गर्मी से लोग हुए परेशान
Suman Singh September 20, 2024 03:27 PM

छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक बारिश थमने के बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की आसार है. प्रदेश में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी हो सकती है. मानसून एक्टिव होने से प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं. हालांकि आज शुक्रवार की सुबह से ही धूप निकली है. लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. वहीं शाम के समय मौसम बदलने की आसार है, जिससे मामूली मध्य बारिश हो सकती है. साथ ही एक दो जगहों पर गरज चमक होने की भी आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सीधी, रांची, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक स्थित है. इसके वजह से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है, जिससे प्रदेशभर में बारिश हो सकती है. हालांकि अभी प्रदेश में बारिश रुककर होने की आसार हैं. इस बीच कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम एक्सपर्ट का बोलना है कि 20 सितंबर यानि आज से प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात और मामूली मध्यम बारिश की गतिविधि बढ़ने की आसार है. इससे प्रदेश के एक दो जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी आसार है. साथ ही आनें वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसे ही बने रहने की आसार है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.