पुलिस की पकड़ में आया अवैध अफीम तस्करी में 6 साल से फरार ईनामी आरोपी
Krati Kashyap September 20, 2024 07:27 PM

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ में कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 71 किलो गैरकानूनी अफीम स्मग्लिंग में 6 वर्ष से फरार 10 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त विष्णु नागदा पुत्र भगत राम नागदा (36) निवासी रेवली देवली थाना

एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि 24 अप्रैल 2018 को थाना कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस ने कल्याणपुरा-केली रोड पर नाकाबन्दी में एक क्रेटा कार से 71 किलो गैरकानूनी अफीम बरामद कर आरोपी चौथमल को अरैस्ट किया था. आरोपी चौथमल को अफीम सप्लाई का आरोपी विष्णु नागदा तभी फरार चल रहा था. जिस पर 10 हजार रुपये का ईनाम जारी किया गया.

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एसपी जोशी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह और सीओ बद्रीप्रसाद के सुपरविजन एवं एसएचओ रामसुमेर के नेतृत्व मे विष्णु नागदा की तलाश के लिये एएसआई सूरज कुमार तथा कांस्टेबल देवेंद्र वीरेंद्र की टीम का गठन किया गया. गठित टीम अभियुक्त विष्णु नागदा की तलाश लगातार मन्दसौर, नीमच और नाहरगढ की तरफ कर रही थी.

इसी दौरान गुरुवार 19 जून को एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि विष्णु नागदा आज नीमच आया हुआ है तथा कुछ ही देर मे मन्दसौर की तरफ जाने के लिये हरकिया खाल फंटा पर आयेगा. सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त हरकिया खाल फंटा पहुची, जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक आदमी बस का प्रतीक्षा करता दिखाई दिया.

पुलिस को बावर्दी देख आदमी भागने लगा, जिसे एएसआई सूरज कुमार मय टीम ने घेरा देकर पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपने नाम विष्णु नागदा बताया. अभियुक्त विष्णु गिरफ्तारी से बचने के लिये मोबाईल और किसी भी प्रकार की डिवाईस का प्रयोग नही करता था तथा मन्दसौर और उज्जैन की तरफ भेष बदलकर रहता था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये निम्बाहेडा पुलिस ने काफी दिनो तक उसके रहने के ठिकानों की रैकी कर और मुखबीर सक्रिय किये.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.