'इन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चला रहे हैं', महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने किसके लिए कही ये बात
एबीपी लाइव डेस्क September 20, 2024 10:12 PM

PM Modi Attacks Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र के वर्धा में शुक्रवार (20 सितंबर) को पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और टुकड़े-टुकड़े गैंग का भी जिक्र किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का एक ही मतलब है झूठ, धोखा और बेईमानी. इन्होंने तेलंगाना में चुनाव के समय किसानों से लोन माफी जैसे बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन जब इनकी सरकार बनी तो किसान लोन माफी के लिए भटक रहे हैं, कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. महाराष्ट्र में हमें इनकी धोखेबाजी से बचकर रहना है.'

टुकड़े-टुकडे गैंग का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, 'आज जो कांग्रेस हम देख रहे हैं, ये वो कांग्रेस नहीं है, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे. आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है. कांग्रेस में नफरत का भूत दाखिल हो गया है. आज आप कांग्रेस के लोगों की भाषा और उनकी बोली को ही देख लीजिए. विदेशी धरती पर जाकर उनके देश विरोधी एजेंडे, समाज को तोड़ना, देश को तोड़ने की बात करना, भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान किए जाने को देश देख रहा है. ये वो कांग्रेस है जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं.'

'कांग्रेस को गणपति पूजा से है चिढ़'

आज देश की सबसे बेईमान और सबसे भ्रष्ट कोई पार्टी है तो वो कांग्रेस है. देश का अगर कोई सबसे भ्रष्ट परिवार है तो वो कांग्रेस का शाही परिवार है. जिस पार्टी में हमारी संस्कृति और आस्था का जरा सा भी सम्मान होगा, वो पार्टी कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं कर सकती, लेकिन आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. महाराष्ट्र की धरती गवाह है कि आजादी की लड़ाई में लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में गणपति उत्सव, भारतीय एकता का उत्सव बन गया था. गणेश उत्सव में हर समाज और हर वर्ग के लोग एकसाथ जुड़ते थे. कांग्रेस पार्टी को गणपति पूजा से भी चिढ़ है.'

कर्नाटक की वायरल तस्वीर का जिक्र किया

पीएम मोदी ने कहा. 'मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर रही है. कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद करवा दिया. पूरा देश गणपति जी के इस अपमान को देखकर आक्रोशित है. कांग्रेस के सहयोगियों के मुंह पर भी इस मुद्दे पर ताला लग गया है. कांग्रेस की संगत का उन पर ऐसा रंग चढ़ा है कि गणपति के अपमान का भी विरोध करने की उनमें हिम्मत नहीं बची है.'

तिरुपति के लड्डू में कौन मिला रहा चर्बी, CBI खोलेगी राज? अमित शाह के पास पहुंच गईं चिट्ठियां

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.