करेंट अफेयर्स 20 सितंबर : भारत का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर हुआ एक्टिवेट
Richa Srivastava September 20, 2024 10:27 PM

भारत का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर एक्टिवेट हुआ. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को 320 करोड़ रुपये में बेचने की स्वीकृति मिली. वहीं, एपल स्टोर पर आज से मिलने लगी आईफोन-16 सीरीज.

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की आरंभ की : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार, 19 सितंबर को ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की आरंभ की. इसे स्त्री किसानों को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल बताया जा रहा है.

कार्यक्रम में चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

  • इसमें स्त्री किसानों को सशक्त बनाना, क्षेत्रीय दूध उत्पादन को बढ़ाना, डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और डेयरी निर्यात को बढ़ावा देना शामिल है.
  • यह कार्यक्रम नरेन्द्र मोदी गवर्नमेंट के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में प्रारम्भ की गई तीन पहल में से एक है.
  • साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों के लिए देशभर में RuPay किसान क्रेडिट कार्ड और डेयरी सहकारी समितियों में माइक्रो-एटीएम की भी आरंभ की.
  • एटीएम की तरह ही ये आपको बैंकों के कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ते हैं, ताकि बैंक जाए बगैर बैकिंग लेनदेन किया जा सके.
  • इसके अलावा, उन्होंने 67,930 प्राथमिक कृषि कर्ज समितियों (PACS) के कम्प्यूटरीकरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी किया.
  • माइक्रो-एटीएम वास्तव एक कार्ड स्वाइप मशीन (प्वाइंट ऑफ सेल्स) का संशोधित रूप है, जिसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर भी लगा होता है.
  • भारत में, 1970 में ‘श्वेत क्रांति’ की आरंभ हुई थी.
  • दुनिया के सबसे बड़े डेयरी विकास कार्यक्रम का नेतृत्व डाक्टर वर्गीज कुरियन ने किया.
  • इस क्रांति को ‘ऑपरेशन फ्लड’ के नाम से भी जाना जाता है.
  • इसने दूध की कमी झेल रहे हिंदुस्तान राष्ट्र को, दुनिया में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला राष्ट्र बना दिया.

2. हिंदुस्तान का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर एक्टिवेट हो गया : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (RPP) की 7 नंबर यूनिट ने 19 सितंबर की रात को एक्टिव हो गई है. यानी RPP-7 में नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की आरंभ हो चुकी है. यह जानकारी भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) ने दी.

RPP-7, 700 मेगावाट क्षमता वाले 16 स्वदेशी प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टरों (PHWR) की श्रृंखला में क्रिटिकल होने वाला तीसरा रिएक्टर है.

  • इसको राष्ट्रीय परमाणु प्रतिष्ठान द्वारा स्थापित किया गया है.
  • RPP-7 से पहले क्रिटिकल होने वाले पहले दो PHWR – गुजरात के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन की यूनिट 3 और 4 थे, जो क्रमशः 2020 और 2023 में क्रिटिकल हुए.
  • RPP-7 का उत्पादन इस वर्ष प्रारम्भ होने की आशा है, इसके बाद RPP-8 का उत्पादन अगले वर्ष प्रारम्भ होगा.
  • परमाणु ऊर्जा निगम वर्तमान में 8,180 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 24 रिएक्टरों का संचालन कर रहा है.
  • वहीं 6,800 मेगावाट की कुल क्षमता वाली आठ और यूनिट निर्माणाधीन हैं.

बिजनेस (BUSINESS)

3. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को 320 करोड़ रुपये में बेचने की स्वीकृति मिली : केंद्र गवर्नमेंट ने गुरुवार, 19 सितंबर को फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को 320 करोड़ रुपए में एक जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को बेचने को स्वीकृति दे दी. इस डील के बाद FSNL का मैनेजमेंट कंट्रोल अब कोनोइक ट्रांसपोर्ट के पास होगा. कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड, टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी है.

2016 में, केंद्र गवर्नमेंट की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने दो चरण की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में रणनीतिक निवेश के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी.

  • फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड की स्थापना 1979 में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अनुसार MSTC लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में की गई थी.
  • FSNL विभिन्न इस्पात संयंत्रों में लोहा और इस्पात बनाने के दौरान उत्पन्न स्लैग और कचरे से स्क्रैप की रिकवरी और रिसाइक्लिंग में माहिर है.
  • कंपनी का मुख्यालय भिलाई, छत्तीसगढ़ में है.
  • MSTC लिमिटेड हिंदुस्तान गवर्नमेंट के इस्पात मंत्रालय के अधीन ‘मिनी रत्न’ श्रेणी का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
  • इसकी स्थापना 9 सितंबर 1964 को लौह कबाड़ (स्क्रैप) के निर्यात को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी थी.
  • इसके अलावा, हिंदुस्तान गवर्नमेंट ने वित्त साल 2024-25 में 50,000 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्य रखा है.

अवार्ड (AWARD)

4. ध्रुवी पटेल ने जीता मिस इण्डिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब : ध्रुवी पटेल ने आज यानी 20 सितंबर को अमेरिका में मिस इण्डिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब जीता है. इसका आयोजन अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ. ध्रुवी पटेल ने अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम के क्षेत्र में पढ़ाई की है.

वहीं नीदरलैंड की मालविका शर्मा दूसरी रनर-अप बनीं.

  • मिसेज कैटेगरी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट विजेता रही हैं.
  • वहीं, मिसेज कैटेगरी में स्नेहा नांबियार पहली और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर दूसरी रनर-अप बनीं.
  • इसके अलावा, टीन कैटेगरी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को ‘मिस टीन इण्डिया वर्ल्डवाइड’ के ताज से नवाजा गया है.
  • टीन कैटेगरी नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो को पहली और दूसरी रनर-अप अनाउंस किया गया है.
  • इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क की ‘इंडिया फेस्टिवल कमेटी’ द्वारा किया जाता है.
  • इसका नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन ने किया.
  • इस वर्ष यह 31वीं सौंदर्य प्रतियोगिता थी.

साइंस एंड टेक (SCIENCE & TECH)

5. एपल स्टोर पर मिलने लगी आईफोन-16 सीरीज : आईफोन 16 सीरीज के टेलीफोन आज यानी 20 सिंतबर से मिलने प्रारम्भ हो गए हैं. हिंदुस्तान में एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे ही खुल गए. आम तौर पर यह 11 बजे खुलते हैं. एपल के नए डिवाइस खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लंबी लाइन देखने को मिली.

इसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं.

  • एपल ने 13 सितंबर को इनकी बुकिंग प्रारम्भ कर चुकी है.
  • कस्टमर्स टेलीफोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं.
  • आईफोन-16 सीरीज के मॉडल्स हिंदुस्तान में भी असेंबल हो रहे हैं.
  • भारत में आईफोन 15 के समय से एपल के टेलीफोन असेंबल किए जा रहे हैं.
  • असेंबलिंग के लिए ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक प्लांट तैयार किया है.
  • इसके भिन्न-भिन्न पुर्जे इंपोर्ट किए जाते हैं, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती है.
  • आईफोन का डिस्प्ले सैमसंग बनाती है, जिस पर 20% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है.
  • इसके अतिरिक्त सर्किट बोर्ड, ट्रांजिस्टर्स, प्रोसेसर्स सभी पर इंपोर्ट ड्यूटी और GST लगता है.
  • ये सब मिलाकर फाइनल प्रोडक्ट की मूल्य अधिक हो जाती है.

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

20 सितंबर का इतिहास : 1857 में आज के दिन अंतिम मुगल बादशाह शाह जफर द्वितीय ने अंग्रेजों के सामने सेरेण्डर किया था. इस दिन से दिल्ली के साथ-साथ पूरे राष्ट्र पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया था. उन्हें ब्रिटिश मेजर होसॉन ने पकड़ लिया था. युद्ध में हार के बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा (अब म्यांमार) भेज दिया. वहीं, उनकी मौत हुई.

2000 में आज के दिन क्लिंटन दम्पत्ति ‘व्हाइट वाटर कांड’ के आरोपों से मुक्त हुए थे.

  • 1985 में आज ही के दिन रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना हुई थी.
  • 1995 में आज ही के दिन संयुक्त राज्य महासभा का 50वां अधिवेशन प्रारम्भ हुआ था.
  • 1831 में आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गई थी.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.