सीएम योगी ने किया आंध्र प्रदेश से गोरखनाथ मंदिर लाए गए गोवंशों का नामकरण
Krati Kashyap September 21, 2024 03:27 PM

 आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गौशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश (एक बछिया और एक बछड़ा) का शनिवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामकरण किया.

yogi 780x470 1

सीएम योगी ने बछिया का नाम भवानी तो बछड़े का नाम भोलू रखा है. मंदिर की गौशाला में दक्षिण से आए गोवंश की इस जोड़ी का नाम रखने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे खूब बातें की, खूब दुलारा. गोसेवक सीएम के स्नेह से मात्र दो दिन में सुदूर से आए ये गोवंश उनसे पूरी तरह अपनत्व रेट से जुड़ गए हैं.

नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है. इसे पुंगनूर नस्ल की ही ब्रीडिंग से विकसित किया गया है. नादिपथि मिनिएचर को माइक्रो मिनिएचर भी बोला जाता है. इस नस्ल के गोवंश की एक बछिया और बछड़ा को गुरुवार देर रात आंध्र प्रदेश के नादिपथि गौशाला से गोरखनाथ मंदिर लाया गया था.

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह इन गोवंश को स्नेहासींचित किया था और अपने हाथ से गुड़ और चारा खिलाया था. नादिपथि गौशाला से आए संचालक और नादिपथि मिनिएचर ब्रीड विकसित करने में अनुसंधान करने वाले डाक्टर पी कृष्णम राजू ने सीएम को नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गायों की खासियत के बारे में बताया. मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद डाक्टर कृष्णम राजू ने बोला कि मुख्यमंत्री योगी की गोसेवा और गोप्रेम देखकर वह अभिभूत हो गए हैं.

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने गौशाला में चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. उनकी आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है. प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया था. सीएम ने गौशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.