अभी खरीदना होगा फायदे का सौदा! इन बेहतरीन कारों पर मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
एबीपी ऑटो डेस्क September 21, 2024 03:42 PM

Festive Season Car Offers: त्योहारी सीजन हो और कारों पर डिस्काउंट न मिले...ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. पिछले कुछ दिनों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है. यही वजह है कि अब फेस्टिव सीजन पर देश की कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रही हैं.

यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. लिस्ट में मारुति जिम्नी से लेकर महिंद्रा बोलेरो तक के नाम शामिल हैं. इन कारों पर आपको 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Tata Nexon

पहली कार का नाम टाटा नेक्सन है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि कार के एंट्री-लेवल स्मार्ट (O), स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रही है. 

Nissan Magnite

लिस्ट में दूसरी कार निसान मैग्नाइट है, जिसपर कंपनी कुल 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें कई बैनिफिट्स जैसे कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. आप 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट वाले वेरिएंट को 6 लाख रुपये से लेकर 10.6 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं. 

Mahindra Bolero Neo

तीसरी कार का नाम Mahindra Bolero है. इसके Bolero Neo B6 OPT वेरिएंट पर 90 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा कार के मिड-स्पेक B6 पर 17 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस कार की कीमत की बात की जाए तो बोलेरो निओ की कीमत  9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है. 

Maruti Suzuki Jimny

लिस्ट में अगला नाम मारुति जिम्नी का है, जिसका टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट 2.5 लाख रुपये तक की छूट पर मिल रहा है. जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत वर्तमान में 12.74 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है. 

-

कम से कम कितनी सैलरी पर मिल जाएगा कार लोन? फेस्टिव सीजन पर अपनी फैमिली को दें गाड़ी का तोहफा 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.