ITI टीकमगढ़ कैंपस के 52 स्टूडेंट्स को मिली जॉब
Sneha Srivastava September 21, 2024 10:28 PM

शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ में सुजुकी मोटर गुजरात के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया इसमें लगभग 90 आईटीआई पास आवेदकों ने भाग लिया इन आवेदकों की लिखित परीक्षा के बाद 71 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया इसके बाद 18 सितंबर 2024 को साक्षात्कार लिए गए पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आखिर में 52 अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया गया शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ प्लेसमेंट अधिकारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि इन सभी की ज्वाइनिंग 10 अक्टूबर को मारुति सुजुकी गुजरात के अहमदाबाद के पास स्थित प्लांट में की जाएगी

ये विद्यार्थी हुए थे शामिल
ऐसे छात्र, जो आईटीआई कोर्स जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक और मोटर मैकेनिक में परीक्षा पास कर चुके थे इसके साथ ही जो 2017 से लेकर 2024 तक के पासआउट थे इसके अतिरिक्त साल 2024 में आखिरी साल की परीक्षा दे चुके आवेदकों ने भी भाग लिया था बता दें इस कैंपस प्लेसमेंट में सिर्फ़ पुरुष अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया था

इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित हुए सभी 52 अभ्यर्थियों को कंपनी के द्वारा 12 महीने की एफटीसी अथवा 12 महीने की अप्रेंटिस के दौरान 24550 प्रतिमाह स्टाइपेंड के रुप में दिया जाएगा

52 विद्यार्थियों को मिला ज्वाइनिंग लेटर
सबसे पहले 90 अभ्यर्थियों की 17 सितंबर को लिखित परीक्षा हुई लिखित परीक्षा में शार्टलिस्ट होने के बाद 71 अभ्यर्थियों का 18 सितंबर को इंटरव्यू हुआ इसके बाद 52 अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की गई इन सभी की ज्वाइनिंग 10 अक्टूबर को मारुति सुजुकी गुजरात के अहमदाबाद के पास स्थित प्लांट में की जाएगी

नौकरी मिलने के बाद विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
छात्र महेश कुमार यादव का बोलना है कि मैंने शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ से ही फिटर में वर्ष 2024 में ही परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इसी वर्ष यही कॉलेज में जॉब भी मिल गई यह मेरे लिए खुशी की बात है वहीं विद्यार्थी दीपेंद्र कुमार का बोलना है कि मैंने शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ से ही इसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की और परीक्षा के तुरंत बाद ही आईटीआई में विद्यार्थियों को जॉब देने के लिए कंपनी आई सौभाग्य से मेरा भी सेलेक्शन हो गया, इसलिए मैं बहुत अधिक प्रसन्न हूं साथ ही कॉलेज के प्लेसमेंट विभाग को मेरा धन्यवाद

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.