अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर भी होगा रिचार्ज
Sneha Srivastava September 21, 2024 10:28 PM

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि यूपीसीएल अब आपके घरों में लगे बिजली के मीटर को स्मार्ट करने जा रहा है इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, बल्कि आप अपने घर में लगे मीटर को मोबाइल की तरह जब चाहे रिचार्ज कर सकते है ये जानकर आपको बहुत अज़ीब लग रहा होगा, लेकिन यूपीसीएल ने इस पर काम करना प्रारम्भ भी कर दिया है यूपीसीएल के व्यवस्था निदेशक अनिल कुमार से स्मार्ट मीटर (प्री पेड मोड) से जुड़ी बारीकियां और स्मार्ट मीटर कैसे काम करता है, इसको जानने की प्रयास की

यूपीसीएल आपके घरों पर लगे पोस्ट पेड मीटर को प्री-पेड मोड पर लाने की तैयारी कर रहा है मोबाइल की तरह अब आप अपने घर पर लगे बिजली मीटर को भी रिचार्ज कर पाएंगे ख़ास बात है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगवाने वाले बिजली कंज़्यूमरों को वर्तमान दरों में 4 फीसदी की छूट मिलेगी स्मार्ट मीटर लगने के बाद आपको बिजली के बिल की जरुरत नहीं होगी, बल्कि अपने मुताबिक आप बिजली मीटर को रिचार्ज कर पाएंगे उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 15 लाख 84 हज़ार कंज़्यूमरों के घरों में इस तरह के मीटर लगाए जाने हैं बिजली प्रबंध को सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान में 59,212 ट्रांसफार्मर और 2,602 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु हो गया है

अब नहीं आएगा अधिक बिल 
बातचीत करते हुए यूपीसीएल (UPCL) के व्यवस्था निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर का मतलब है कि कंज़्यूमरों को स्वयं ही मालूम रहेगा कि उनके मीटर में रोजाना के हिसाब से कितना बिजली इस्तेमाल हो रहा है सबसे ख़ास बात है कि पुराने समय के तरह अब मीटर बिलिंग नहीं करवानी होगी और विभागों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे ये समझिए कि उपभोक्ता का मीटर सीधा उसके मोबाइल पर होगा इसके साथ ही, विभाग के लिए यह लाभ होगा कि हमें भी प्रत्येक उपभोक्ता के बिजली इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी पता रहेगी मैसेज के जरिए बिजली रिचार्ज कब खत्म हो रहा है, इसकी जानकारी उपभोक्ता को मिलेगी

स्मार्ट मीटर से जुड़ी भ्रांतियां की दूर
स्मार्ट मीटर से जुड़े भ्रांतियों पर खुलकर वार्ता करते हुए यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बोला कि ये योजना हिंदुस्तान गवर्नमेंट की योजना है हिंदुस्तान गवर्नमेंट इसके लिए आर्थिक सहायता दे रही है किसी भी उपभोक्ता को मीटर लगते समय किसी भी तरह का पैसा नहीं देना है स्मार्ट मीटर लगते ही उपभोक्ता के मोबाइल नंबर से यह लिंक हो जाएगा, जहां पूरी जानकारियां मौजूद होगी कंज़्यूमरों के घर में एक महीनें के भीतर लगने प्रारम्भ हो जाएंगे

इस तकनीक पर आधारित है यह स्मार्ट मीटर
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बिजली कंज़्यूमरों से बोला कि मीटर आपके यहां लग रहा है और विद्युत विभाग आपके द्वार पर है. सारी सेवाएं स्मार्ट मीटर के ज़रिए मौजूद रहेंगी बिजली से जुड़ी कोई भी नाइंसाफी जो आप महसूस करते थे, वो पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी स्मार्ट मीटर के तकनीक को बताते हुए एमडी अनिल कुमार यादव कहते हैं कि ये टू-वे कम्यूनिकेशन मीटर होता है जिसमें कंज्यूमर को भी मालूम होता है कि उसके मीटर में कितनी बिजली की खपत हो रही है दोनों तरह से इसे कंट्रोल किया जा सकेगा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.