बारिश की बेरुखी से बढ़ा पारा, उदयपुर-जोधपुर में हल्की बारिश
Udaipur Kiran Hindi September 22, 2024 03:42 AM

जयपुर, 21 सितंबर . बारिश की बेरुखी के चलते प्रदेश के शहरों का पारा बढ़ने लगा है. शनिवार को उदयपुर और जोधपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के शहरों के पारे में एक से तीन डिग्री तक का उछाल देखने को मिला. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री जैसलमेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री जालौर में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डबोक (उदयपुर) में 10.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

जयपुर का पारा बढ़ा, दिन के तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी

जयपुर में दिनभर हल्के बादलों के बीच से धूप खिली. इसके चलते दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज किया गया. जयपुर के दिन के तापमान में 3 और रात के तापमान में दो डिग्री का उछाल दर्ज किया गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 34.5 तथा न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया.

बीसलपुर में घटी पानी की आवक, एक गेट से छोड़ा जा रहा पानी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक कम हो रही है. इससे शनिवार को बीसलपुर बांध का एक गेट और बंद कर दिया गया. अब एक गेट को खोलकर 1503 क्यूसेक पानी प्रतिसेंकड छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 3 मीटर है.

—————

/ राजेश

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.