मंत्री बोलीं- युवा शक्ति से ही सुनिश्चित होगी प्रदेश की प्रगति
Udaipur Kiran Hindi September 22, 2024 06:42 AM

-युवा नीति और युवा आयोग के गठन पर हो रहा काम

देहरादून, 21 सितंबर . युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा शक्ति से ही प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित होगी. राज्य में युवा नीति और युवा आयोग के गठन के लिए काम तेजी से चल रहा है. इस संबंध में अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पीआरडी जवानों के रजिस्ट्रेशन और प्रोत्साहन राशि संबंधी, युवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.

मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश में युवा आयोग के गठन और युवा नीति पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में युवा नीति और युवा आयोग के गठन के लिए तेज गति से कम कर रही है. जिसको लेकर आज हमने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनता से किया हुआ वादा पूर्ण हो. जल्द ही युवा आयोग प्रदेश के युवाओं को धरातल पर नजर आएगा.

युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की ओर से पीआरडी जवानों के लिए की गई घोषणाओं में से अधिकांश घोषणाओं के शासनादेश सितंबर माह में निकला है. जिसमें उनके चारधाम यात्रा के दौरान 50 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी शासनादेश हुआ है. पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है. पूर्व में विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें 20 अगस्त तक पीआरडी जवानों को पोर्टल में पंजीकृत कर उनके दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आखिरी समय दिया गया था. मंत्री की ओर से सचिव को पीआरडी संगठनों से बातचीत कर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाने के साथ ही पीआरडी जवानों को अंतिम अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री ने नवयुवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया है. मंत्री ने कहा कि महिला मंगल दल और नवयुवक मंगल दल की आज की प्रासंगिक ज़रूरतों के प्रस्ताव की समीक्षा के लिए विभाग को बैठक रखने के लिए कहा गया है ताकि युवक व महिला मंगल दल की भावनाओं के अनुरूप उनके कार्य किया जा सके.

रेखा आर्या ने कहा कि बैठक में युवाओं, नवयुवक एवं महिला मंगल दल और पीआरडी जवानों के लिए कारगर निर्णय हुए हैं. हमारी सरकार युवाओं और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है.

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह समेत युवा कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

/ राजेश कुमार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.