Duleep Trophy 2024: रियान पराग और शाश्वत रावत के दम पर इंडिया A ने मैच में बनाई बढ़त
CricTracker Hindi September 22, 2024 04:42 AM
Duleep Trophy (Pic Source-X)

इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 का महत्वपूर्ण मैच अनंतपुर में इंडिया A और इंडिया C के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंडिया A ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंडिया A ने इंडिया C पर 333 रनों की बढ़त बना ली है।

बता दें कि इंडिया A ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। टीम की ओर से शाश्वत रावत ने पहली पारी में 124 रनों की पारी खेली थई। जबकि आवेश खान ने 51* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।शम्स मुलानी ने 44 रन बनाए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 रनों की पारी खेली। इंडिया A की ओर से टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

इंडिया C की ओर से Vijaykumar Vyashak ने 4 विकेट झटके थे, जबकि अंशुल कंबोज ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में इंडिया C अपनी पहली पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 82 रन बनाए, जबकि पुलकित नारंग ने 41 रनों का योगदान दिया। बाबा इंद्रजीत 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इंडिया A की ओर आवेश खान और आकिब खान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि शम्स मुलानी ने 2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट Tanush Kotian ने हासिल किया।

रियान पराग ने इंडिया A की ओर से दूसरी पारी में जड़ा महत्वपूर्ण अर्धशतक

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया A ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से रियान पराग ने 73 रन बनाए, जबकि शाश्वत रावत ने 53 रनों का योगदान दिया। मयंक अग्रवाल ने 34 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुमार कुशाग्र 40* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि Tanush Kotian ने 13* रन बना लिए हैं। इंडिया C की ओर से अभी तक अंशुल कंबोज, गौरव यादव और मानव सुथार ने 2-2 विकेट झटक लिए हैं। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

 

इन टीमों को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली है हार

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

हार्दिक पांड्या इन 8 महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

ये 7 दिग्गज बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

विराट कोहली की दरियादिली, इस युवा को गिफ्ट में दिया अपना बैट

लग्जरी कार, आलीशान घर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

इन 7 टीमों ने अब तक एक भी बार नहीं खेली है चैंपियंस ट्रॉफी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.