वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के आवेदन के लिए आखिरी तारीख कल
Sneha Srivastava September 23, 2024 02:27 AM

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल है इस पर देवस्थान विभाग आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा कि योजना के अनुसार काठमांडू (नेपाल) स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सहित राष्ट्र के करीब 16 तीर्थों के भ्रमण के लिए प्रदेश के 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों से आवेदन मांगे गए थे इनमें ट्रेन-हवाई मार्ग से कराई जाने वाली यात्रा के लिए अब तक 79 हजार से अधिक आवेदन आए हुए हैं इनमें 1 लाख 34 हजार 164 नागरिक तीर्थाटन के इच्छुक हैं

कल तक है आवेदन की अंतिम तारीख 
वहीं, कल आवेदन की आखिरी तिथि के बाद स्थिति साफ होगी कि किस तीर्थाटन के लिए कितने आवेदन आए हैं योजना के अनुसार छह हजार बुजुर्गों को हवाई मार्ग से पशुपति नाथ मंदिर और 30 हजार बुजुर्गों को रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थों के दर्शन कराया जाना प्रस्तावित है इसके लिए चार सितंबर से प्रारम्भ हुए आवेदनों में अब तक 61,172 से अधिक की पहली अहमियत पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शनों की है विभागीय ऑफिसरों का दावा है कि योजना प्रारम्भ होने के बाद से यह संख्या सबसे अधिक है इनमें राजधानी से 12 हजार 830 ने आवेदन किया है

दिवाली के बाद बुजुर्गों को ले जाया जाएगा काठमांडू
जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद ही बुजुर्गों को हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया जाएगा रेल मार्ग से तीर्थाटन के लिए 70 हजार से अधिक ने आवेदन किए हैं इनमें से मथुरा-अयोध्या, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयबकेश्वर(नासिक), गंगासागर तथा कामाया देवी मंदिर के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हुए हैं  रेलमार्ग से रामेश्वरम्-मदुरै, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, समेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ धाम, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयबकेश्वर(नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाया (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ, , वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा कराएगीवासुदेव मालावत के मुताबिक आवेदन की प्रकिया पूरी होने के बाद जिला स्तर पर लॉटरी निकाली जाएग

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.