नवोदय विद्यालय क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए आज बंद हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन, चेक करें पेपर पैटर्न
एबीपी लाइव September 23, 2024 12:12 PM

Navodaya Vidyalaya Admission 2024 Last Date: जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. वे पैरेंट्स जो अपने बच्चे को जेएनवी के क्लास 6वीं में प्रवेश दिलाना चाहते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आज यानी 23 सितंबर 2024 दिन सोमवार फॉर्म भरने की लास्ट डेट है, इसके बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा. ये भी जान लें कि ये बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत आवेदन करने का लास्ट चांस है.

पहले क्या थी लास्ट डेट

पहले नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दिया गया था. आज इसी लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने का आखिरी मौका है. जेएनवी के क्लास 6वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है और ये आवेदन मुख्य तौर पर इसी परीक्षा के हैं.

एक्जिम बैंक में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, फटाफट कर दें अप्लाई  

जेएनवीएसटी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 पास करना होगा. इसका परीक्षा पैटर्न हम आगे साझा कर रहे हैं. इस परीक्षा में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चुनाव होता है.

ऐसा होता है पेपर पैटर्न

इस परीक्षा में मुख्य तौर पर तीन सेक्शन से सवाल आते हैं. मेंटल एबिलिटी टेस्ट, अर्थमेटिक और लैंग्वेज टेस्ट. मेंटल एबिलिटी टेस्ट में कुल 40 सवाल आते हैं जो 50 मार्क्स के होते हैं. इसे हल करने के लिए 60 मिनट यानी 1 घंटे का समय दिया जाता है.

इसके बाद अर्थमेटिक और लैंग्वेज टेस्ट में कुल 20-20 सवाल पूछे जाते हैं जो 25-25 अंक के होते हैं. इन दोनों सेक्शन को हल करने के लिए 30-30 मिनट यानी प्रति सेक्शन आधे घंटे का समय दिया जाता है. इस प्रकार जेएनवीएसटी में कुल 80 सवाल आते हैं जो 100 मार्क्स के होते हैं और जिन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है.

इंडियन कोस्ट गार्ड में कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी  

दो चरण में होगा एग्जाम

ये भी जान लें कि एनवीएस क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाला जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट दो चरण में आयोजित होगा. 18 जनवरी 2025 के दन पहला चरण आयोजित किया जाएगा. वहीं 12 अप्रैल 2025 के दिन दूसरा चरण आयोजित होगा. दोनों ही दिन परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी.

इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 27 राज्यों और 8 यूनिय टेरिट्री में फैले 653 जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए सही कैंडिडेट्स का चयन होगा. क्लास 5वीं में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ये है वायु सेना की स्पेशल फोर्स, नाम सुनकर ही कांपते हैं लोग, जानिए इतिहास 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.