सगाई टूटी तो कुंवारी ही रह गईं दिव्या दत्ता, मां ने जान पर खेलकर किडनैप होने से बचाया था
संदीप मेहरा September 24, 2024 08:12 PM

Divya Dutta Birthday: अपने संजीदा अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेने वाली जानी-मानी अदाकारा दिव्या दत्ता 47 साल की होने जा रही हैं. दिव्या का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने हिंदी और पंजाबी सिनेमा के साथ ही मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है.

दिव्या दत्ता कई फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय में नजर आई हैं. सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रुप में ही उन्होंने लीड एक्ट्रेस की तरह पहचान बनाई. आज हम आपको एक्ट्रेस के 47वें बर्थडे के मौके पर उनकी कुछ खास बातों से रुबरु कराने जा रहे हैं. 

बचपन में छूट गया था पिता का साथ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

दिव्या दत्ता के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. दिव्या जब महज 7 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. दिव्या और उनके भाई राहुल दत्ता की परवरिश उनकी मां ने अकेले ही की थी. दिव्या का बचपन लुधियाना के समीप एक गांव में बीता था.

मां ने अपनी जान पर खेलकर किडनैप होने से बचाया था

ये किस्सा बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि दिव्या दत्ता एक बार किडनैप होने से बाल-बाल बची थीं. उन्हें उनकी मां ने अपनी जान पर खेलकर किडनैप होने से बचाया था. इस किस्से का जिक्र एक्ट्रेस ने अपनी किताब 'मी एंड मां' में किया है. उन्होंने किताब में लिखा है कि, 'एक शाम, हमारे घर पर एक लेटर आया, जिससे तहलका मच गया. यह एक धमकी भरा लेटर था, जिसमें कहा गया था कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो डॉक्टर के बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा.

दिव्या ने इस बारे में बताते हुए आगे लिखा कि, 'मां को ऐसा लग रहा था जैसे वह रंगे हाथ अपराधियों से मुकाबला करने जा रही है. उन्होंने पुलिस को फोन किया, जो तुरंत हमारे दरवाजे पर पहुंची. पुलिस अंदर आई और उन्होंने राहुल की पीठ थपथपाई और हम दोनों से कहा कि चिंता न करें.'

दिव्या की मां ने पुलिस के साथ मिलकर किडनैपर के खिलाफ बनाया प्लान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, 'खूबसूरत बात यह थी कि पूरे मोहल्ले के लोग घर आए, जो अपनी डॉक्टर साहेबा और उनके बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. आखिरकार, मां उनकी जरूरत के समय हमेशा मौजूद रहती थीं. उन्होंने अपने नुस्खों से कई लोगों को बचाया था. पूरा फिल्मी सीन था. पुलिस, मां और पड़ोसी लेटर में बताए गए पते पर फिरौती देने के लिए छुप गए. जबकि हमें नानी के घर छोड़ दिया गया. हम बेसब्री से मां के घर लौटने का इंतजार करते रहे. कई घंटे बाद मां लौटीं तो जान में जान आई.'

सगाई टूटी तो ताउम्र रह गई कुंवारी

47 साल की होने जा रही दिव्या आज तक कुंवारी हैं. उन्होंने शादी नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की सगाई साल 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से हुई थी. लेकिन बाद में किसी बात के चलते दोनों का झगड़ा हो गया और सगाई टूट गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की.

इस एक्ट्रेस का डेब्यू हुआ था सुपर फ्लॉप, फिर बनीं पति से चार गुना अमीर, अब तलाक को लेकर हैं सुर्खियो में

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.