शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र
Suman Singh September 24, 2024 08:28 PM

लखनऊ . हिंदुस्तान गवर्नमेंट के कौशल विकास और उद्यमिता तथा शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र के जरिए अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए हानि का मामला उठाया.<!–

–><!– –>
<!– business 040924
–>
<!–

–>

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैंने पिछले दिनों ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय कई गांवों का भ्रमण किया था. इस दौरान देखने में आया कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को व्यापक स्तर पर हानि पहुंचा है. उन्हें तुरन्त राहत पहुंचाने की जरूरत है.

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया, “उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी अहमियत के आधार पर जल्द सर्वे कराकर बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के फायदा के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी फायदा प्रदान किया जाए.

बता दें कि यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से किसानों की फसलों को क्षति पहुंची है. किसानों की खरीफ के साथ-साथ ज्वार की फसलें भी बर्बाद हुई हैं. कुछ जिलों में लगातार बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं.

कई जिलों में किसानों ने स्वयं सामने आकर अपनी फसलों को हुए हानि की भरपाई के लिए राज्य गवर्नमेंट से मुआवजे की डिमांड की है. प्रशासन की ओर से भी किसानों को उचित आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.

बता दें कि मध्य उत्तर प्रदेश और ब्रज मंडल में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश ने इस बार काफी तबाही मचाई है. ब्रज मंडल में पिछले 16 घंटों से लगातार बारिश होने से किसानों की फसलों को व्यापक हानि पहुंचा है. भारी बारिश की वजह से ब्रज क्षेत्र में कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए. सैकड़ों बिजली के खंभे गिर पड़े, पेड़ जमींदोज हो गए, सड़कें ध्वस्त हो गईं.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.