John Abraham ने उठाया बड़ा कदम, बाइक राइडर्स को देंगे सेफ्टी की गारंटी! बनाएंगे खुद के हेलमेट
एबीपी ऑटो डेस्क September 28, 2024 11:12 AM

John Abraham Helmets: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक्टिंग के साथ ही बाइक राइडिंग का भी काफी शौक रखते हैं. जॉन के कलेक्शन में कई बाइक्स शामिल हैं. लेकिन आज हम यहां जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन के बारे में बात करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब जॉन ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. दरअसल, एक्टर बाइक राइडर्स के लिए अच्छी क्वालिटी के हेलमेट मार्केट में लाने की सोच रहे हैं.

जॉन अब्राहम बनाएंगे हेलमेट?

जॉन अब्राहम ने ऑटोकार इंडिया के डीप ड्राइव पॉडकास्ट में अपने आगे के प्लान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.जॉन अब्राहम ने बताया कि 'मेरा लक्ष्य तय है, मैं केवल सेफ्टी चाहता हूं. सेफ हेलमेट बनाने के लिए जो भी सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी, मैं वो लूंगा. मैं सादा और केवल अच्छे दिखने वाले हेलमेट नहीं बनाऊंगा'.

बॉलीवुड एक्टर को पसंद हैं Helmets

जॉन अब्राहम मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक रखते हैं. इसके साथ ही उन्हें हेलमेट कलेक्ट करने का भी शौक है. जॉन अब्राहम ने इसी पॉडकास्ट में बताया कि मुझे हेलमेट काफी ज्यादा पसंद हैं. जिस तरह लोग कपड़े खरीदते हैं, मैं हेलमेट खरीदता हूं.

जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि स्पेन और इटली की टॉप मोटरसाइकिल हेलमेट फैक्ट्री में जा चुके हैं और हेलमेट बनाने का क्या प्रोसेस है, इसके बारे में जानकारी ले चुके हैं.

क्वालिटी से नहीं होगा कॉम्प्रोमाइज

जॉन अब्राहम मार्केट में ऐसे हेलमेट्स लाने वाले हैं, जो लोगों को कंफर्ट दें. इसके साथ ही एक्टर मल्टीपल शैल साइड में हेलमेट लाने वाले हैं, जिससे लोगों के सिर के मुताबिक उन्हें हेलमेट मिल सके. जॉन अब्राहम को कई फिल्मों में बाइक राइड करते हुए देखा गया है. सबसे पहले ये साल 2004 में आई फिल्म धूम में सुपरबाइक चलाते नजर आए थे.

John Abraham का न्यू वेंचर

जॉन अब्राहम का कहना है कि भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले सालों में इन बाइक्स के कई ब्रांड देश में आए हैं. इन सभी बदलाव के साथ ही भारत में इंपोर्टेड हेलमेट्स को बेचना थोड़ा मुश्किल है. वहीं अब वो इन बाइक्स के लिए भी देश में ही बने हेलमेट्स लाना चाहते हैं. इसके लिए BIS सेफ्टी नॉर्म्स से भी सर्टिफिकेट लेने की बात एक्टर ने कही.

Royal Enfield के दीवानों के लिए अच्छी खबर, इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी 3 धांसू बाइक्स

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.