रोहित-गंभीर ने बैजबॉल को भी छोड़ा पीछे, टेस्ट को बनाया टी20; ड्रा हो रहे मैच में अब मिलेगी जीत
मोहम्मद वाहिद September 30, 2024 09:12 PM

India vs Bangladesh Kanpur Test Day 4 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. इस टेस्ट के शुरुआती तीन दिन तक सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था, ऐसा लग रहा था कि यह मैच अब ड्रॉ होगा. पर कप्तान रोहित और कोच गंभीर के माइंड में कुछ अलग ही प्लान चल रहा था. चौथे दिन टीम इंडिया ने टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग कर बांग्लादेश के होश उड़ा दिए. 

बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन बना सकी थी. इसके बाद भारत ने 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है. बांग्लादेश की टीम अभी भारत से 26 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय ओपनर शादमान इस्लाम 07 और मोमिनुल हक शून्य पर पवेलियन लौटे. 

भारत ने चौथे दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन, सबसे तेज 100 रन और सबसे तेज 200 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. टीम इंडिया ने सिर्फ 61 गेंद में ही 100 रन पूरे कर लिए थे. वहीं 200 के स्कोर कर भारतीय टीम 24.2 ओवर में ही पहुंच गई. 

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंद में 72 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के निकले. रोहित शर्मा ने 11 गेंद में 23 रन बनाए. हिटमैन ने एक चौका और तीन छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 36 गेंद में 39 और विराट कोहली ने 35 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने भी टी20 जैसी बैटिंग की. राहुल ने 43 गेंद में 68 रन बना डाले. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के निकले. 

अब पांचवें दिन टीम इंडिया 8 विकेट लेकर कानपुर टेस्ट में फतह हासिल कर सकती है. जिस तरह से पिच का रवैया है, पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम दूसरे सेशन में ही ऑलआउट हो सकती है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रॉ होते टेस्ट को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया है. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.