एग्जिट पोल के नतीजे साबित हुए गलत, पीएम मोदी को अग्रिम बधाई : जयराम ठाकुर
Indias News Hindi October 09, 2024 08:42 AM

मंडी, 8 अक्टूबर . देश के दो चुनावी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए मतगणना जारी है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से आगे है. इसको लेकर भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए जीत की ओर बढ़ रही भाजपा को लेकर खुशी जाहिर की.

जयराम ठाकुर ने कहा हरियाणा में वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. उसमें लगभग सभी ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिखाया था. लेकिन, हमने पहले भी कहा था कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए, वैसे ही हरियाणा में भी होंगे. अब आज मतगणना की जा रही है, भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. कई राउंड की वोट काउंटिंग हो गई है, ऐसे में अब इसमें ज्यादा फर्क नहीं आएगा. निश्चित तौर पर हरियाणा में रुझानों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहां, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है, लेकिन हमें भरोसा है कि भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी.

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. इसका सदस्य बनना गर्व की बात है. पार्टी सदस्यता अभियान बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. 16 लाख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य था, हम 10 लाख को पार कर गए हैं और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. इसी सिलसिले में मंडी लोकसभा सीट में युवाओं को डिजिटल रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्यक्रम हुआ. बड़ी संख्या में युवा भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं.

चुनावी राज्य हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग की जा रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुई थी, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलते हुए दिखने लगी. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में भाजपा 49 सीटों पर बढ़त बनाई हुई दिख रही है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.

एससीएच/

The post first appeared on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.