Pachmarhi and Mandu: क्या आप घूमें हैं पचमढ़ी और माडु ? जानिये इनके बारे में सबकुछ
GH News October 09, 2024 01:10 PM

Pachmarhi and Mandu Hill Stations: अगर आपने मध्य प्रदेश में ये दोनों ही हिल स्टेशन नहीं देखे तो समझिये आपने ये सूबा नहीं घूमा. ये दोनों ही हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हुआ है.

Pachmarhi and Mandu Hill Stations: अगर आप किसी ऐसी जगह की सैर करना चाहते हैं जो आपका दिल जीत ले तो पचमढ़ी और मांडू हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के ये दोनों ही हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. पचमढ़ी और मांडू हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे हुए हैं, और दुनियाभर से टूरिस्ट इन दोनों ही हिल स्टेशनों की सैर पर आते हैं. मांडू रानी रूपमती और बादशाह बाज बहादुर की अमर प्रेम कहानी का साक्षी है. इसका इतिहास काफी पुराना है. इसे खंडहरों का गांव भी कहते हैं. इसका दूसरा नाम मांडवगढ़ है. मांडू में करीब 12 प्रवेश द्वार हैं जिनमें दिल्ली दरवाजा प्रमुख है. इसे मांडू का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

यहां आप कई पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं, जिनमें रानी रूपमती का महल, हिंडोला महल, जहाज महल, जामा मस्जिद और अशरफी महल शामिल हैं. मांडू में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता को करीब से निहार सकते हैं. यहां कई महलों के खंडहर भी आप देख सकते हैं. इसी तरह से पमचढ़ी हिल स्टेशन भी बेहद सुंदर है.अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति के अद्भुत नजारों की वजह से इस हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहा जाता है. पचमढ़ी हिल स्टेशन होशंगाबाद में है. यहां टूरिस्ट कई ऐतिहासिक स्मारक, झरने,  गुफा, जंगल और पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं. पचमढ़ी में सैलानी जिप्सी राइड, हॉर्स राइड और कैंपिंग एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सैलानी यहां करीब से बेहद खूबसूरत झरनों का दीदार कर सकते हैं और पुरानी गुफाओं से रूबरू हो सकते हैं. पचमढ़ी से ही करीब  1.5 किलोमीटर दूर जटाशंकर गुफा है, जहां भगवान शिव का प्राकृतिक शिवलिंग है. मंदिर के पास ही एक चट्टान पर हनुमान जी की एक मूर्ति भी बनी हुई है. पचमढ़ी जाने वाले सैलानी इस गुफा की सैर कर सकते हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.