अलीगढ़ में धूमधाम से किया जाएगा रावण दहन, तैयारियों में जुटी है नगर निगम की टीम
Krati Kashyap October 09, 2024 01:27 PM

नगर निगम के अधिकारी लगातार शहर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हैं. अलीगढ़ में धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए जहां एक ओर आयोजक तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम भी अपनी तैयारियों में जुटा है. आमजनों को साफ-सफाई भरा माहौल देने के लिए शहर में 30 क्विक एक्शन टीमें बनाई गई हैं.

यह टीमें दशहरे के दिन लगातार मुस्तैद रहेंगी और चप्पे-चप्पे की नज़र करेंगी. सारी टीमें दशहरे के दिन रावण दहन तक मुस्तैद रहेंगी और साफ सफाई की व्यवस्थाएं बनाकर रखेंगी. जरा भी गंदगी होने पर तुरन्त सफाई की जाएगी. जिससे दूर दराज से नुमाइश मैदान में आने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिल सके और उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो. रावण दहन के लिए मैदान को समतल किया जा रहा है.

4 जोन में बांटा गया है शहर अलीगढ़ शहर को नगर निगम ने 4 जोन में बांटा है. हर जोन के लिए अलग नोडल ऑफीसर बनाए गए हैं, जो त्योहार के दौरान साफ-सफाई की प्रबंध बनाने में जुटे हैं. दशहरे के दिन नुमाइश मैदान में एकदम भी गंदगी नजर नहीं आएगी और सारी टीमें शोभायात्रा और नुमाइश मैदान में व्यवस्थाएं संभालेंगी.

नगर आयुक्त के निर्देश पर लगातार अधिकारी रामलीला कमेटी के आयोजकों से फीडबैक ले रहे हैं. इसके लिए 20 अधिकारी और 250 सफाई कर्मचारियों की टीम लगाई गई है. जो रावण दहन स्थल और शोभायात्रा वाले रास्तों की साफ सफाई की प्रबंध संभालेगी. नगर आयुक्त ने इसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी है. रामलीला के आयोजकों से भी समस्याएं पूछी जा रही हैं और उसका निस्तारण किया जा रहा है.

नुमाइश मैदान किया गया समतल दशहरा उत्सव नुमाइश मैदान में मनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम मैदान को समतल करने में जुटा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के दौरान मैदान में पानी भर गया था और मैदान में गड्‌ढे बन गए थे. जिसके कारण लोगों को कठिनाई हो सकती है. ऐसे में अधिकारी इसे समतल करने में जुटे हैं.

इसके साथ ही शोभायात्रा वाले मार्गों पर बड़े गड्‌ढे और टूटी सड़कों को भी चिह्नित करके इसका पैच वर्क किया जा रहा है. जिससे कि आमजनों को किसी तरह की कठिनाई न हो. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और टीमें तैनात की गई हैं. जो व्यवस्थाएं संभालेंगी.

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि आमजनों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसके नंबरों पर लोग कम्पलेन करके अपनी कठिनाई बता सकते हैं. लोग नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 और टोल फ्री 1533 पर अपनी कठिनाई और परेशानी बता सकते हैं. शिकायतों का तुरन्त निस्तारण किया जाएगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.