Jhalawar राजपूत समाज ने निकाली रैली, प्रशासन ने ली राहत की सांस
aapkarajasthan October 20, 2024 02:42 AM
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़   निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद शुक्रवार को सम्राट मिहिर भोज जयन्ती कार्यक्रम के तहत राजपूत समाज ने शहर के विभिन्न इलाकों से रैली निकाली। शांतिपूर्ण तरीके से रैली और सभा सपन्न होने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली।गत 29 सितंबर को गुर्जर समाज ने भी निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद सम्राट मिहिर भोज जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शहर में रैली निकाली थी और सभा की थी। इसका राजपूत समाज के युवाओं ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था और सिटी फोरलेन जाम कर दिया था।

राजपूत समाज ने भी 18 अक्टूबर को रैली और सभा की घोषणा की थी। प्रशासन ने राजपूत समाज के लोगों से बैठक कर यह आयोजन नहीं करने का आग्रह किया था, लेकिन समाज ने इनकार कर दिया था। रैली के दौरान गुर्जर समाज के साथ टकराव की आशंका के चलते प्रशासन ने जिले में गुरुवार शाम सात बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी थी।

गौरतलब है कि राजपूत और गुर्जर समाज के लोग दोनों ही सम्राट मिहिर भोज को अपनी-अपनी जाति का होने का दावा कर रहे है। इस कारण विवाद की स्थिति पैदा हुई।राजपूत समाज की ओर से रैली दोपहर पौने दो बजे शहर में राजपूत छात्रावास से शुरू हुई,जो जो कोतवाली के सामने से होते हुए जिंदल चौराहा,निर्भयसिंह सर्किल, बस स्टैंण्ड, सुभाष सर्किल, खेल संकुल,खंडिया होते हुए दोपहर तीन बजे छात्रावास पहुंची। रैली में युवाओं के हाथों में केसरियां ध्वज थे, जिसे वे लहराते हुए दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर चल रहे थे।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.