धनतेरस का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा 29 या 30, नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
एबीपी लाइव October 21, 2024 08:12 PM

Dhanteras 2024 Date: पांच दिवसीय दीपोत्सव (Deepotsav 2024) की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से होती है. इस दिन को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को धन्वन्तरि त्रयोदशी या धन्वन्तरि जयन्ती, जो कि आयुर्वेद के देवता का जन्म दिवस है, के रूप में भी मनाया जाता है.इस दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन (Laxmi Pujan) और कुबेर (Kuber) भगवान की पूजा की जाती है.

धनतेरस 2024 डेट (Dhanteras 2024 Date)-

साल 2024 में धनतेरस की डेट (Dhanteras 2024 Date) को लेकर में लोगों में संशय बना हुआ है. पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर 2024, सुबह 10.31 मिनट पर होगी. वहीं त्रयोदशी तिथि अगले दिन 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1.15 मिनट तक रहेगी.

धनतेरस 2024  पूजन मुहूर्त (Dhanteras 2024 Pujan Muhurat)-

ऐसे में धनतरेस का पर्व मंगलवार 29 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा. धनतेरस की पूजा करने का शुभ मुहूर्त है शाम 6.31 से लेकर रात 8.13 मिनट तक. इस दौरान धनतेरस की पूजा के लिए आपको कुल 1 घंटा 42 मिनट का समय मिलेगा.

धनतेरस के दिन पूजा हमेशा प्रदोष काल में ही करनी चाहिए. इस दिन चौघड़िया मुहूर्त में पूजन नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन स्थिर लग्न में अगर पूजन किया जाए तो  लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है. इसीलिए प्रदोष काल के दौरान जब स्थिर लग्न प्रचलित होता है तो पूजन करना शुभ माना गया है. इसीलिए धनतेरस पूजन के लिए यह समय सबसे अच्छा माना गया है. साथ ही वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है.

धनतेरस 2024 पूजन- विधि (Dhanteras 2024 Pujan Vidhi)-

  • धनतेरस के दिन पूजा के स्थान पर कुबेर देव और लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.
  • सभी देवी-देवताओं को मोली, रोली, अक्षत, पान, सुपारी, मिठाई, फल, फूल आदि चीजें अर्पित करें.
  • भगवान के समक्ष दीपक जलाएं.
  • पूजा के दौरान एक चांदी का सिक्का और नारियल भी अवश्य करें.
  • इसके बाद भगवान धन्वंतरि और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. साथ ही आरती करें.
  • इस दिन शाम के समय घर के बाहर यम दीपक जरुर जलाएं.

Kartik Amavasya 2024: कार्तिक अमावस्या कब ? स्नान-दीपदान के अलावा लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व, जानें डेट, मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.