'ये तो हद है, जाइए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट चेक कीजिए', वकील पर क्यों भड़क गए सीजेआई चंद्रचूड़?
एबीपी लाइव डेस्क October 22, 2024 08:12 PM

देश के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को जज का नाम गलत बोलने पर एक वकील की क्लास लगा दी. उन्होंने वकील को सख्त लहजे में कहा कि आपको सुप्रीम कोर्ट के जजों का नाम नहीं पता है, जाइए पहले वेबसाइट पर जाकर सभी जजों के नाम चेक कीजिए. एक वकील ने सुनवाई के दौरान दलील देते वक्त सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस ऋषिकेश रॉय को जस्टिस ऋषिकेश मुखर्जी कहकर संबोधित किया तो यह सुनते ही सीजेआई चंद्रचूड़ भड़क गए और भरी कोर्ट में वकील को फटकार लगा दी.

वकील ने सुप्रीम कोर्ट के जज के नाम को फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ मिक्स कर दिया था. सुनवाई के दौरान वकील किसी केस की पुरानी हियरिंग की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये केस सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस ऋषिकेश मुखर्जी सुन रहे थे. सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील को वहीं टोका और कहा, 'ऋषिकेश मुखर्जी या जस्टिस ऋषिकेश रॉय? अगर आप रॉय को मुखर्जी कर देंगे तो फिर... आपको पता होना चाहिए. ये तो हद है. प्लीज जाइए और वेबसाइट पर चेक कीजिए.'

जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सितंबर, 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली थी. इससे पहले वह केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. जज बनने से पहले वह एक सीनियर वकील के तौर पर काम क चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में वकील ने उनके नाम को फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ कंफ्यूज कर दिया.

सीजेआई चंद्रचूड़ इससे पहले भी कई बार हियरिंग के दौरान वकील को फटकार लगाते हुए नजर आए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक याचिकाकर्ता की इसलिए क्लास लगाई थी क्योंकि वह सुनवाई के दौरान Yeah शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे. सीजेआई ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि कॉफी शॉप में बैठे हो क्या. Yeah नहीं Yes बोलिए.

-
'अभी मत बोलिए बैठ जाइए', सुनते ही चढ़ा कल्याण बनर्जी का पारा और JPC चेयरमैन पर भी फेंक दी बोतल, जानिए वक्फ बिल की बैठक में क्या-क्या हुआ

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.