कंपनी की कोई कमाई नहीं हो रही, पीई रेशो और ROE नेगेटिव, फिर भी स्टॉक दे रहा है एक साल में 71000% रिटर्न, महीनों से लगातार अपर सर्किट
et October 24, 2024 06:42 PM
शेयर मार्केट में दिवाली से पहले उथल-पुथल है. इंडिसेस में निचले स्तर बतौर सपोर्ट लेवल टेस्ट हो रहे हैं. मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. निवेशकों को दिवाली से पहले निचले स्तर से कुछ खरीदारी आने की उम्मीद है. शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जिनमें लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. अक्सर पेनी स्टॉक में ऐसा होता है कि अपर सर्किट लगने का सिलसिला लगातार चलता रहता है. लेकिन ऐसे स्टॉक में एंट्री भी मुश्किल है, क्योंकि इनमें लगातार अपर सर्किट लगते हैं और इनमें एक्ज़िट भी मुश्किल है, क्योंकि जब इनमें गिरावट का दौर आता है तो लगातार लोअर सर्किट भी लगते हैं. एक ऐसा स्टॉक है जो पेनी स्टॉक से शुरू होकर पिछले एक साल में 71 हज़ार प्रतिशत बढ़ चुका है. इस स्टॉक में महीनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. इस स्टॉक का नाम है सब टीवी नेटवर्क, जिसमें पिछले सात माह से कोई सेलर नहीं है. Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd के शेयर प्राइस में 24 अक्टूबर, गुरुवार को एक बार फिर 2% की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा और वह 1,178.55 रुपए के लेवल पर जा पहुंचा. इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगने से इसकी अपर सर्किट लिमिट 2% है. 03 अप्रैल 2024 से आज तक इस स्टॉक में प्रत्येक ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लगा है. याने पिछले 7 माह से "विद आउट मिसिंग ए बीट" इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. इस स्टॉक की मार्केट कैप 3 हज़ार करोड़ रुपए हो चुकी है. पिछले 145 ट्रेडिंग सेशन से इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. एक साल में इस स्टॉक का रिटर्न 71000% से भी अधिक है. स्टॉक प्राइस पर महत्वपूर्ण सवालशेयर मार्केट में आम निवेशकों की समझ यह है कि यहां ऐसे कंपनियों के शेयर प्राइस बढ़ते हैं, जिनका बिज़नेस ग्रो होता है, जो कंपनियां लगातार प्रॉफिट कमाती हैं. सब टीवी के स्टॉक प्राइस की इतनी ग्रोथ देखकर आम निवेशकों के मन में यह सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर कंपनी की कमाई क्या है? यह स्टॉक इतना क्यों बढ़ रहा है? कितने निवेशक, कितनी क्वांटिटी में इस शेयर को प्रतिदिन खरीद रहे हैं? आखिर इतने बड़े रिटर्न के बावजूद श्री अधिकारी बदर्स के इस स्टॉक में पिछले सात माह से कोई सेलर क्यों नहीं है?इन सभी सवालों के जवाब में सबटीवी के शेयर प्राइस ग्रोथ का राज़ है. इस स्टॉक में बहुत कम क्वांटिटी में ट्रेडिंग हो रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 को सब टीवी के स्टॉक में टोटल बाइंग क्वांटिटी 1,245 शेयर की है. याने लो वॉल्यूम में ट्रेडिंग होती है. कंपनी कमाई नहीं कर रही है SRI ADHIKARI BROTHERS TELEVISION NETWORK LTD. के शेयर प्राइस में तो तूफान है लेकिन कंपनी की कमाई नहीं है. मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी में 5.61 करोड़ रुपए का घाटा था, जो जून 2024 को स्माप्त तिमाही में कवर तो हुआ लेकिन कंपनी की कमाई नहीं हुई. इसका ईपीएस मार्च 2024 तक नेगेटिव था, जो जून 2024 को समाप्त तिमाही में 0.03 रुपए हुआ जो कि बहुत कम है. प्राइस टू अर्निंग रेशो नेगेटिव है, क्योंकि कंपनी की कमाई नहीं है. रिटर्न ऑन इक्विटी -149.33 बना हुआ है, क्योंकि कंपनी की अर्निंग नहीं है. शेयर होल्डिंग पैटर्न देखें तो प्रमोटर्स के पास 59.33 प्रतिशत की होल्डिंग है, जबकि रिटेलर्स/पब्लिक के पास 40.67 प्रतिशत की होल्डिंग है. कंपनी के फंडामेंटल्स बेहद कमज़ोर हैं, लेकिन शेयर प्राइस पिछले 7 माह से बढ़ रहा है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.