सहारनपुर में दुकानदार को भारी पड़ा उधार के रुपए वापस मांगना
Krati Kashyap October 25, 2024 07:27 PM

सहारनपुर में एक दुकानदार पर उधार के रुपए मांगना भारी पड़ गया. दुकानदार से पुरुष ने मकान बनाने के लिए दो लाख रुपए का उधार सामान लिया था. जिसमें से 1.30 लाख रुपए दे दिए थे. लेकिन जब दुकानदार के बकाया रुपए नहीं दे रहा था तो दुकानदार उसके घर चला गया.

थाना जनकपुरी के गांव खुर्द में ग्राम प्रधान तौसीफ अली के भाई तसकीर उर्फ पप्पू की टाईल्स की दुकान है. ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव के ही रहने वाले एजाज ने उनके भाई तसकीर की दुकान से टाईल्स, रेत, बजरी और सीमेंट करीब दो लाख रुपए का सामान मकान बनाने के दौरान खरीदा था. एजाज ने उधार के 1.70 लाख रुपए दे दिए थे. लेकिन एक वर्ष से 70 हजार रुपए नहीं दे रहा था.

ग्राम प्रधान तौसीफ अली ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनका भाई तसकीर ने एजाज को टेलीफोन कर अपने उधार के पैसे मांगे. टेलीफोन पर दोनों की बहस हो गई. जिसके बाद प्रधान के भाई तसकीर और तौकीर एजाज के घर पैसे मांगने चले गए. ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी हुई तो वो भी तुरंत वहां पहुंच गए.

ग्राम प्रधान का बोलना है कि जब वो एजाज के घर पहुंचे तो वो घर नहीं मिला. घर का दरवाजा भी परिवार के लोगों ने नहीं खोला. घर के अंदर से ही स्त्री ने कहा कि वो यहां नहीं है. ये सुनकर सभी घर वापस आ गए. इल्जाम है कि एजाज ने उन पर फर्जी ढंग से पोक्सो एक्ट में थाना जनकपुरी में केस दर्ज करा दिया. इल्जाम है कि एजाज ने पुलिस को फर्जी सूचना दी है और झूठा केस दर्ज कराया है.

प्रधान का बोलना है कि हमारे विरुद्ध सभी झूठे इल्जाम लगाए गए है. हमें फंसाने के लिए गलत केस दर्ज कराया गा है. इल्जाम है कि एजाज सियासी तौर पर प्रधान का विरोधी है. उससे चुनाव हार गया था. तभी से उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने में लगा हुआ था. मानहानि की प्रयास लगातार करता रहता है.

एसएसपी रोहित सजवाण का बोलना है कि मुद्दे की जांच की जा रही है. घर से जो भी सीसीटीवी बरामद हुए है, उनके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.