नितिन नवीन ने छठ के घाटों को लेकर चल रही तैयारियों का लिया जायजा
Krati Kashyap October 25, 2024 07:27 PM

बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आज छठ घाटों को लेकर चल रही तैयारियों पर बैठक की. उन्होंने छठ व्रतियों को पूजा के लिए नगर निकाय विभाग की ओर से 25 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी. इस राशि की से सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिं

जानिए किस नगर निगम को कितनी राशि हुई आवंटित

आगे उन्होंने बोला कि छठ बिहारियों के लिए हमारा स्वाभिमान हैं. ऐसे में अपने स्वाभिमान की चिंता हर वक़्त करते हैं. इस वर्ष छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए 25 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी है. इस साल छठ पूजा को लेकर पटना समेत सभी नगर निकाय को राशि अवंटित की गयी है, जिसमें पटना नगर निगम को 12 करोड़ और अन्य 18 नगर निगम को कुल 1 करोड़ 80 लाख की राशि की स्वीकृति दी गयी है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक नगर परिषद को 4 लाख, प्रतेक नगर पंचायत को 3 लाख की राशि की दी गयी है. वहीं, औरंगाबाद के देव नगर पंचायत को छठ पूजा के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है.

3 करोड़ की राशि आवंटित

इसके साथ ही पटना डीएम को विधि प्रबंध और जन सुविधा मौजूद कराने के लिए 3 करोड़ की राशि अवंटित की गयी है. दिवाली के उपरान्त नदी और तालाब के इर्द-गिर्द घरों से निकलने वाली मूर्ति एवं पूजन सामग्री के विसर्जन की खास प्रबंध करने का निर्देश दिया गया. ताकि नदी और तालाब में गंदगी फैलने से रोका जा सके.

अस्थाई वैकल्पिक घाट का होगा निर्माण

इधर, विभाग के सचिव अभय सिंह ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर कहा कि इस साल भी सभी नगर निकायों को Water body की सफाई करवाने के लिए और सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था करने का निर्देश दिया..

सभी ऑफिसरों और पदाधिकारियों को बोला गया कि पूजा में सम्मिलित होने वाले व्रतियों एवं नागरिकों को कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएं. इसके अतिरिक्त छठ पर्व को सफल एवं सुरक्षित बनाने के लिए अस्थायी वैकल्पिक घाट का निर्माण किया जाय एवं समूचित प्रबंध की जाएं. गंगा टाउन वाले नगर निकायों को इस कार्य पर विशेष रूप से ध्यान देने को बोला गया है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.