RPSC ने राजस्थान EO, RO की भर्ती परीक्षा की रद्द
Richa Srivastava October 27, 2024 08:27 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने के बाद 2022 की राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और कार्यकारी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है.

rpsc acf rfo exam 2018 1650644598 1729839764787

14 मई 2023 को 111 पदों के लिए 1.96 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, जिसमें पहले से पेपर लीक करवाकर ब्लूटूथ से नकल हुई. अब जांच के बाद आयोग ने एग्जाम का परिणाम रद्द करने और 23 मार्च 2025 को दोबारा एग्जाम करवाने का निर्णय किया है.

खास बात यह है कि इसी पेपर लीक गैंग ने 2021 की SI भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई थी. लेकिन लंबे अरसे से चल रहे विरोध के बाद भी अब तक SI की परीक्षा रद्द नहीं की गई है.

राजस्थान एंटी भ्रष्टाचार ब्यूरो की क्लीन चिट के बाद प्रदर्शन

ब्लूटूथ गैंग के मुखिया तुलछाराम कालेर को कारावास से लाकर पूछताछ की गई थी. पता चला कि अभ्यर्थियों के घर वालों ने 30 से 40 लाख रुपए में लीक हुआ पेपर खरीदा था. इसकी वजह यह है कि नगर निकायों में EO मोटी कमाई का पद है.

राजस्थान ACB ने अपनी जांच में RPSC के दो सदस्यों को क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने फाइनल परिणाम जारी करने को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया था. प्रदेश के मंत्रियों और राजस्थान गवर्नमेंट में सचिवों से ठीक जांच करवाने की मांग की गई. अब जांच के बाद परीक्षा रद्द की गई है.

RPSC सचिव रामनिवास मेहता के मुताबिक, ‘परीक्षा रद्द करने का फैसला इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस के इस्तेमाल से नकल होने के सबूत मिले थे.

अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को कराई जाएगी. वहीं पहले जारी शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च 2025 को जनसंपर्क अधिकारी (PRO) भर्ती परीक्षा होनी थी, जो कि अब 17 मई 2025 को कराई जाएगी.

SI भर्ती परीक्षा में भी वही सरगना, 60 गिरफ्तारियां, अब तक कोई फैसला नहीं

राजस्थान में अशोक गहलोत की गवर्नमेंट के समय 2021 में SI भर्ती परीक्षा हुई थी. इसमें भी बीकानेर से तुलछाराम गैंग ने पेपर लीक करवाया था. भर्ती परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जबकि अभ्यर्थियों का एक पक्ष पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहा है.

SI भर्ती को लेकर अब तक 13 मुद्दे भी दर्ज किए जा चुके हैं. अब तक 50 ट्रेनी SI और पेपरलीक गैंग के 12 से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं, लेकिन परीक्षा रद्द करने को लेकर अब तक गवर्नमेंट की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.